चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के अंर्तगत प्राथमिक विद्यालय मेहदा टोला कोदवरिया में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने ध्वजारोहण किया । वही स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया । मौके पर विद्यालय शिक्षा समिती के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना जी ने अपने निजी कोष से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर विद्यालय परिवार को एक कंप्यूटर सेट भेट किया । मौके पर शिक्षक शालीग्राम समेत अन्य मौजूद थें।

 Posted inNawkothi News
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने विद्यालय में दिया कंप्यूटर सेट
   Posted by  
    Govind Kumar     
 गोविन्द कुमार thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2019 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त प्राप्त की है। वही Nalanda open University से Mjmc की डिग्री प्राप्त की है ।अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम,  शिक्षा,आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
 
 