बखरी में 4 दिवसीय गणेश मेला का शुभारंभ! पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय….

बखरी/ बेगूसराय : बखरी में चार दिवसीय गणेश मेला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। जिससे बखरी क्षेत्र भक्तिमय में बना हुआ है।बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर स्थित गणेश मेला के प्रथम दिन भव्य गणेश मंगल यात्रा निकाला गया। जो गणेश मंदिर से निकलकर मुख्य बाजार के अंबेडकर चौक कर्पूरी चौक महादेव स्थान चौक होते हुए प्रतिमा स्थल तक पहुंचा।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में गणेश फताका लिए भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया, जय गणेश के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना दिया। बाबा गरीब नाथ स्थित गणेश मेला समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बड़े पैमाने पर प्रसाद के इंतजाम किए गए थे।

मौके पर मेला संयोजक दिलीप केशरी, सचिव सुरेंद्र केशरी, उपाध्यक्ष चंद्र देव शर्मा, कोषाध्यक्ष सन्नी गुप्ता, सुनील पोद्दार, भाजपा नेता नीरज नवीन,सोनू गुप्ता,पवन साह,रवि राजन केशरी, पंकज केशरी,अधिवक्ता गौरव कुमार,पूर्व पंसस पंकज पासवान, मोहन ठाकुर,रामा तांती,विरंची यादव, संध्या केशरी,विनोद पोद्दार, अमित पोद्दार,कौशल क्रांति,पप्पू साह, विनोद चौधरी, श्रवण साह, श्रवण पासवान, संजीत साह, कुंदन पंडित आदि शामिल थे। मेला को आकर्षक बनाने के लिए मीना बाजार, टावर झूला, ब्रेक डांस एवं अन्य सामानों के दुकाने लगाए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now