Driving Licence : अब भारत के लाइसेंस लेकर अमेरिका में भी चला सकते हैं गाड़ी, जानें- क्या हैं नियम

International Driving Licence : हर साल लाखों की संख्या में भारतीय अमेरिका जैसे देश में पहुंचकर रोजगार कर रहे हैं. वहीं भारी संख्या में छात्रों को भी देखा जा रहा है जो वहां पर अपनी निजी कार या बाइक की सवारी कर रहे होते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जिनके पास अमेरिका का लाइसेंस नहीं होता है.

लेकिन उनके मन में यह जरूर रहता है कि हम एक बार अमेरिका की सड़कों पर बाइक या फिर गाड़ी को जरूर दौड़ाएं, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारतीय लाइसेंस होने के बावजूद आप अमेरिका के सड़कों पर आसानी से अपनी गाड़ी को दौड़ा सकते हैं आखिर कैसे आइए जानते हैं?

दरअसल, इसके लिए आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving Licence) होना चाहिए, अगर आपके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप अमेरिका ही नहीं बल्कि किसी भी देश में जाकर गाड़ी को चला सकते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

ऐसे करें अप्लाई

अगर आप अमेरिका के अस्थाई निवासी हो चुके हैं तो आप आसानी से इस ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे देश के निवासी हैं और अमेरिका में जाकर अपनी गाड़ी को चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नजदीकी ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने के लिए एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है. वहीं अगर आपका एक बार इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving Licence) बन जाता है तो आप भारत ही नहीं किसी भी देश में जाकर वाहन को चला सकते हैं.