Saturday, July 27, 2024
Auto

Maruti Jimny खरीदने का शानदार मौका, मिल रही है 2 लाख तक की छूट, जानें- विस्तार से..

Maruti Jimny Discount : मारुति ने अपनी Jimny एसयूवी की कीमत में भारी गिरावट किया है. कंपनी ने जननी को जून 2023 में ही लॉन्च किया था और अब इसकी एक कीमत में करीब 2 लाख रुपए से अधिक का छूट ऑफर कर रही है. वहीं Jimny को मारुति सुजुकी ने दो अलग-अलग वेरिएंट में पहले अल्फा वेरिएंट और दूसरा जेटा के रूप में लॉन्च किया था.

वहीं, कंपनी ने हाल के दिनों में थंडर एडिशन 10.75 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया था. जबकि Jimny जेटा MT को कम्पनी ने 12.74 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया था. लेकिन अब इनकी कीमत में 2 लाख रुपए की छूट चल रही है. आइए देखते है…

Jimny जेटा ऑटोमेटिक को कंपनी ने पहले 13.94 लाख रुपए की कीमत के साथ लांच किया था. लेकिन उसके बाद इसकी कीमत 11.94 लाख रुपए पहुंच गए हैं. वहीं अब इसकी कीमत को ट्रिम करते हुए कंपनी ने 200,000 रुपए की कटौती की है. जिसके बाद अल्फा एमटी की नई कीमत 12.69 लाख रुपए हो गई है और कंपनी ने इसकी कीमत में भी 100,000 रुपए कम कर दिया है.

इसके अलावा Jimny अल्फा मैन्युअल ट्रांसमिशन डुएल टोन की कीमत मार्केट में 13.85 लाख रुपए पहले थी. लेकिन अब 12.85 लाख रुपए के साथ मार्केट में उपलब्ध अल्फा ऑटोमेटिक भी 13.89 लाख रुपए की नई कीमत के बाद Jimny अल्फा ऑटोमेटिक डुएल टोन की नई कीमत 14.05 लाख रुपए हैं. अब इनकी कीमत में 1 लाख रुपए की कटौती कर दी गई है.

Maruti Jimny में क्या खास ?

Maruti Jimny में 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 बीएचपी का पावर और 134 एनएम का तार जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स दिया गया है इसके दोनों वेरिएंट में 4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड भी दिया गया है.

फीचर्स भी है बेजोड़

फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारपले, 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर के साथ हाई टॉप रूफ भी दिया गया है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।