Tata Nano से भी छोटी है ये Electric Car, कीमत है Hero बाइक से भी कम….

Cheapest Electric Car : भारतीय कार बाजार में कई सारी इलेक्ट्रिक कारें आ चुकी है। लेकिन इन सभी कार की कीमत 8-9 लाख रुपये से कम नहीं है। लेकिन अब मिडिल क्लास और छोटी फैमिली के लिए एक बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक कर भी पेश की गई है।

इस थ्री सीटर इलेक्ट्रिक कर को देखने के बाद आप टाटा नैनो को भी भूल जाएंगे। यह देखने में भी काफी सुंदर और क्यूट है जबकि इसकी कीमत भी बाजार में मौजूद कुछ टू व्हीलर से कम है। आइये जानते है इस इलेक्ट्रिक कार याकूजा करिश्मा के बारे में सब कुछ…..

कौन बनता है सबसे सस्ती कार

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को बनाने वाली कंपनी हरियाणा के सिरसा में स्थित याकूजा इलेक्ट्रिक है। या पूजा करिश्मा इस कंपनी की ही नहीं बल्कि देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम प्राइस 1.70 लाख रुपये है। सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को मिडिल क्लास और छोटी फैमिली के लिए बनाया है।

याकूजा करिश्मा का डिजाइन

याकूजा करिश्मा देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी (Cheapest EV) है और यह 3 सीटर है जिसमें तीन लोग आराम से सफर कर सकते हैं। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कर में काफी शानदार डिजाइन और लुक दिया है। देखने से ये गाड़ी Tata Nano के सामने भी काफी छोटी दिखाई देती है। इसे आप किसी छोटी सी जगह में भी आराम से पार्किंग में लगा सकते है।

कितनी है इसकी कीमत

याकूजा करिश्मा में आपको 60v42ah की बैटरी दी गई है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर ये आपको 50-60 किलोमीटर की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक कार को 100 फीसदी चार्ज करने में आपको 6-7 घंटे लग जाएंगे। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप टू चार्जर दिया गया है। लेकिन अब तक कंपनी में इसकी डिलीवरी शुरू नहीं की है।

मिलेंगे ये फीचर्स

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest EV) याकूजा करिश्मा में आपको प्रोजेक्टर हैंड लैंप एलइडी DRL, LED फॉग लैंप, बॉटल होल्डर्स, पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, सनरूफ, ब्लोअर, स्पीकर्स, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

मोटरसाइकिल से भी कम है कीमत

Hero मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी बाइक करिजमा XMR को लॉन्च किया था, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.79 लाख रुपये है। लेकिन अगर आप याकूजा करिश्मा को खरीदने जाते है तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.70 लाख रुपये है। आप इसकी बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है, लेकिन अब तक इसकी डिलीवरी नहीं की गई है।