आखिर Car में क्यों दिया जाता है सनरूफ? 99% लोग नहीं जानते होंगे इसका सभी जवाब….

Sunroof : आजकल लोग गाड़ियां तो खरीद रहे हैं लेकिन ऐसी गाड़ियां खरीद रहे हैं जिनमें ऊपर सनरूफ आता है। इसलिए कंपनियां भी अपने टॉप वैरियंट के व्हीकल में सनरूफ दे रही हैं। किसी में आपको सिंगल सनरूफ मिलेगी तो किसी में आपको डबल सनरूफ दी जाएगी।

अलग-अलग साइज की सनरूफ आपको मिल जाएगी। लेकिन सर्दी गर्मी और बरसात के मौसम में हम इन्हें खोल नहीं पाते हैं। फिर इसका फायदा क्या है? इसके बारे में 99% लोग नहीं जानते है। तो आइये आपको बताते है कि आखिर सनरूफ किस काम आती है?

देखें सनरूफ के टाइप

कंपनियों द्वारा कई तरफ के सनरूफ गाड़ियों में दिए जाते है। इनमें रेगुलर सनरूफ, पैनोरेमिक सनरूफ, पॉप-अप सनरूफ, कार मूनरूफ और सोलर सनरूफ शामिल है। लेकिन सनरूफ की तुलना में आप मूनरूफ को नहीं हटा सकते है। रोशनी या ताजी हवा के लिए इसे झुका सकते है या सरका सकते है। मूनरूफ आमतौर पर कार के इंटीरियर में मिक्स लगती हुई दिखाई देती है। जबकि सनरूफ को अलग कर सकते है।

इसके अलावा मैन्युअल सनरूफ को पूरी तरह हाथ से खोलना और बंद करना पड़ता है। सेमी ऑटोमेटिक में एक लेयर हाथ से तो दूसरी ऑटोमेटिक हट जाती है। फुली ऑटोमेटिक अपने आप बंद और ओपन होती है। लेकिन कई कारों में वॉइस कमांड जैसे फीचर्स से भी ये कनेक्टेड होती है।

कहाँ होता है इसका इस्तेमाल

सनरूफ की मदद से आप नेचर का आनंद ले सकते है और कार के अंदर नेचुरल लाइट भी मिल जाएगी। सनरूफ से जब रोशनी मिलती है तो कार में ज्यादा अंधेरा नहीं दिखाई देता। अगर बाहर अच्छी हवा चल रही है और मौसम सुहावना है तो आपको सनरूफ खोल लेना चाहिए।

अगर आपको कार में ज्यादा गर्मी लग रही है तो आप विंडो के साथ में सनरूफ भी खोलकर ज्यादा वेंटीलेशन प्राप्त कर सकते हैं। इससे कार के अंदर की गर्म हवा तेजी से बाहर निकल जाएगी। इसके अलावा अगर कार के डोर लॉक हो जाये या अन्य कोई दरवाजा नहीं खुल रहा है तो आप सनरूफ खोलकर बाहर जा सकते है।