सरकार ने बढ़ा दिया कर्मचारियों का DA- कब, कितनी और कैसे आएगी सैलरी, जानें- डिटेल…

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब सरकार ने कुछ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है जो 1 जुलाई 2023 से प्रभावी हो जाएगा। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 15 से लेकर 18% तक बढ़ाया गया है। महंगाई भत्ता बढ़ने से उनकी सैलरी में भी इजाफा होगा। लेकिन इसका लाभ उन्हें ही मिलेगा जो 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे है।

विद मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एक कर्मचारी के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी छठवें वेतन आयोग और 5वें वेतन आयोग के अनुसार की गई है। 16 नवंबर को जारी ऑफिस मेमोरेडम में कहा गया है कि डिपॉर्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइसजेज के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हुआ है।

6वें वेतन आयोग के तहत DA में इतना इजाफा

ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार जानकारी मिली है कि छठवें वेतन आयोग के तहत पूर्व संशोधित वेतनमान या ग्रेट पाने वाले पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए मौजूदा महंगाई भत्ता 212 फीसदी से बढ़ाकर 230 फीसदी कर दिया गया है। इसका मतलब इन कर्मचारियों के 1 जुलाई 2023 से 18% DA बढ़ जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में ₹7000 तक इजाफा हो सकता है।

5वें वेतन आयोग के तहत DA में इजाफा

मेमोरेडम में कहा गया है कि CDA पैटर्न पे स्‍केल पर 5वें वेतन आयोग के तहत CPSEs कर्मचारियों के वेतन में इजाफा किया गया है। इन कर्मचारियों को दो पार्ट में बांटा गया है। पहले कर्मचारी वे जिन्हें 50 फीसदी DA मर्जर का फायदा नहीं मिला है, इनका DA 462% से 477% कर दिया गया है। दूसरी श्रेणी में 50 फीसदी DA मर्जर लेने वालो का महंगाई भत्ता 412 से 427 फीसदी कर दिया गया है।

7वें वेतन आयोग के तहत DA

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% से 46% कर दिया है। महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से प्रभावित हो चुकी है। केंद्र सरकार की तरफ से कुछ दिन पहले ही महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन उस समय 6वें और 5वें वेतन आयोग के तहत DA में बढ़ोतरी नहीं हुई थी।