Saturday, July 27, 2024
Auto

आ रही Bajaj की पहली CNG Bike, जानिए- क्या होगी कीमत और माइलेज…..?

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में तेजी से अपने कदम बढ़ाने के लिए तैयार है. ऐसे में कंपनी इस दिशा में तेजी से काम भी कर रही है. वहीं अभी के समय में कंपनी ने अपनी एक सीएनजी मोटरसाइकिल पर काम कर रही हैं.

जिसका मैन्यूफैक्चरिंग अहमदाबाद के प्लाट में किया जा रहा है और इसको लेकर जानकारी अहमदाबाद के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस दिशा में हम काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका परिणाम हमें लोगों के बीच देखने को मिलेगा.

कंपनी लगातार कर रही है काम

वहीं सीएनजी वेरिएंट को मार्केट में लाने की तैयारी तेजी से चल रही है और इस दिशा में तेजी से काम भी किया जा रहा है. ताकि आने वाले कुछ समय में ही लोगों के बीच सीएनजी का पहला वेरिएंट देखने को मिल सके जो कि लोगों को पेट्रोल के मुकाबले बेहद राहत देने वाला सेगमेंट होगा. इसीलिए हम इस दिशा में तेजी से कम कर रहे हैं.

6 महीने में होगी लॉन्च

बता दें कि, आगे उनके द्वारा कहा गया कि हम सीएनजी सेगमेंट के पहले वेरिएंट को 6 महीने तक का समय लेंगे और इसी दौरान इस मार्केट में लॉन्च करने की पूरी कोशिश करेंगे. जिसके लिए अभी से ही प्रोटोटाइप बनाया जा चुके हैं और इस को लेकर तैयारी भी औरंगाबाद के प्लाट में किया जा रही हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।