Saturday, July 27, 2024
Auto

गाड़ी में CC, RPM और हॉर्स पावर का क्या है काम? यहां जानें – हर सवाल का जवाब….

Vehicle Meter : आजकल हर किसी पास फोर व्हीलर तो मिल ही जाती है जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ कहीं पर भी आराम से घूमने जा सकते हैं। लेकिन गाड़ियों के अंदर भी कई सारे ऐसे फंक्शन आते हैं जिनके बारे में लोगों को पता नहीं होता है। लेकिन गाड़ी को सही चलाने के लिए उसके इंजन भी सही से काम करना चाहिए। इसलिए गाड़ी के सभी सिस्टम को भी समझना पड़ता है।

गाड़ी के इंजन के सही तरह से काम करने के साथ ही इसके बारे में आपको पूरी जानकारी भी होनी चाहिए, ताकि कुछ खराबी आने पर आपको उसके बारे में पता चल सके। गाड़ी के इंजन में कोई भी खराबी आने पर हमारे गाड़ी के मीटर में इसकी जानकारी भी चल जाती है।

इसी तरह गाड़ी के मीटर में कुछ चीज़ लिखी हुई भी आती हैं और वही इंजन से संबंधित कुछ बातों के बारे में इंडिकेट भी करती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि गाड़ी के मीटर में इंजन से संबंधित rpm, cc और हॉर्स पावर का क्या मतलब होता है?

CC का क्या है मतलब?

गाड़ी में CC का मतलब क्यूबिक सेंटीमीटर होता है। या फिर क्यूबिक कैपेसिटी भी कह सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जितना बड़ा इंजन होता है, इसके ही हिसाब से इंजन की क्षमता बढ़ती जाती है। इस चीज को CC में मापा जाता है।

क्या होता है हॉर्स पावर

इसके अलावा गाड़ी के इंजन को हॉर्स पावर के हिसाब से भी बनाया जाता है। आपको बता दे की हॉर्स पावर का इस्तेमाल वाहन में इंजन की शक्ति को मापने के लिए किया जाता है। इससे पता चल जाता है कि इंजन में कितनी पावर है।

क्या होता है आरपीएम

गाड़ी में RPM का मतलब रोटेशन पर मिनट होता है। आपको बता दें कि पिस्टन एक मिनट में जितनी बार घूमता है उसे आरपीएम यानी रोटेशन पर मिनट कहा जाता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।