खुशखबरी! महज 12 मिनट में चार्ज होगा ये Electric Scooter, जानें- कीमत और खासियत….

Electric Scooter : हैदराबाद मुख्यालय स्थित EV फर्म Quantum Energy के साथ स्टार्टअप कंपनी Log9 Materials ने 30 मई को सबसे तेज चार्ज होने वाले दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Scooter) को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया था. आपको बता दें दोनों कंपनी ने संयुक्त रूप से अपना एक नया मॉडल लॉन्च किया था जिसे बिजनेस लाइट इंस्टाचार्ज बाय Log9 कहा जाता है. यह मॉडल rapid X 2000 बैटरी से संचालित है जिसे शून्य से जिप करने में सिर्फ 12 मिनट का समय लगता है.

E-2W इलेक्ट्रिक स्कूटर की इतनी होगी रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर E-2W को अनोखे डिजाइन में तैयार किया गया है और इसमें कई सारी खासियत भी हैं. इसकी रेंज 80-90 किलोमीटर है. इसमें मल्टीपल ड्राइविंग मोड, मल्टी थेफ़्ट अलार्म, तेज स्पीड जैसे फीचर दिए गए हैं. यह दोनों कंपनियां पूरे भारत में 10000 2वॉट इंस्टा चार्ज EV को तैनात करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए कूरियर सर्विस, ई-कॉमर्स और फ़ूड डिलीवरी जैसे क्षेत्रों में लास्ट माइल लॉजिस्टिक्स की मदद से तेजी से काम कर रहे हैं. इन कंपनियों ने यह लक्ष्य साल 2024 तक का निर्धारित किया है.

संक्युक्त रूप से बनाये गए इस EV की बैटरी चलेगी लंबे समय तक

स्टार्टअप कंपनी Log9 के सहसंस्थापक और COO कार्तिक हजेला ने इस बारे में कहा थे हम Quantum 2 वॉट बिजनेसलाइट में फास्ट चार्जिंग और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी रैपिड X 2000 के साथ सबसे तेज चार्जिंग को लॉजिस्टिक सेक्टर में लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं. जल्दी ही कंपनी इसके लिए बिजनेस लाइट E-2 वॉट व्हिजी लॉजिस्टिक्स हैदराबाद में तैनात करेगी. आपको बता दें फ्लीट सर्विस प्रोवाइडर हाइपरलोकल डिलीवरी को सक्षम बनाने में मदद करता है.

इसे बेहतर होगा चार्जिंग सिस्टम

Quantum Energy के निदेशक का कहना है कि Logo की साझेदारी में वो बिजनेस लाइट को पेश करने के लिए बहुत ही ज्यादा रोमांचित है. बस प्लग करें, चार्ज करें और फिर दोहराएं. फास्ट चार्जिंग वह भी बिना किसी परेशानी के. यह सुविधा एक सार्वजनिक चार्जर के साथ भी अनुकूल है.