देशभर में लागू हुआ “One Vehicle..One Fastag” नियम, जानें – आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर..

One Vehicle, One Fastag : भारत में नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक बार फिर टोल टैक्स देने के नियम में बदलाव कर दिया है. हालंकि, हम सभी इस बात से परिचित हैं कि, भारतीय सड़कों पर वाहन को लेकर टोल टैक्स देने का एक खास नियम बनाया गया है.

जिसके तहत सभी वाहन चालकों को उचित दूरी तय करने के बाद टोल टैक्स जमा करना होता है तभी वो अपनी कार को आगे बढ़ा सकते हैं. लेकिन इसी बीच NHAI ने देशभर में टोल टैक्स को One Vehicle, One Fastag के रूप में बदल दिया है. तो आइए जानते हैं कि आखिर ये सिस्टम क्या है?

1 अप्रैल से लागू हुआ नियम

बता दें कि, नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को ओर से वन व्हीकल, वन फास्टटैग (One Vehicle, One Fastag) के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि, देशभर में इस सिस्टम को लागू कर दिया गया है और इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य है कि एक फास्टटैग को बढ़ावा मिल सके.

क्या है One Vehicle, One Fastag System?

  1. दरअसल, वन व्हीकल, वन फास्टटैग (One Vehicle, One Fastag) सिस्टम लागू होने के बाद से अगर किसी व्यक्ति के पास कई गाड़ियों के लिए एक ही फास्टटैग तो अब से वो काम नहीं करेंगे, जिसकी वजह से उन्हें एक वहान के लिए एक फास्टटैग बनवाना होगा.
  2. इसके अलावा आज के समय में देशभर में 8 करोड़ से अधिक लोग हर रोज फास्टटैग के का इस्तेमाल करते हैं और इस सिस्टम का संचालन नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से किया जाता है.