बस इतनी कीमत में मिल रही Hero Splendor Plus, जानें- क्या है Exchange ऑफर…..

Hero Splendor Plus Exchange Offer 2024 : अगर आप भी एक टू व्हीलर खरीदना चाहते हैं जो आपके बजट में हो और शानदार माइलेज देती हो तो इसके लिए हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस बाइक एक शानदार ऑप्शन है। भारत जैसे देश में अधिकतर लोगों के पास हीरो कंपनी की स्प्लेंडर बाइक मिल जाएगी और इस पर लोगों का भरोसा भी बना हुआ है।

हीरो स्प्लेंडर भारत में लोकप्रिय टू व्हीलर की लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। हीरो स्प्लेंडर आपको चार सेगमेंट में मिल जाती है जिसमें प्लस, प्लस एक्सटेक, सुपर और सुपर एक्सटेक में उपलब्ध है। इसकी कीमत 73400 से लेकर 89,232 रुपये (एक्स शोरूम) तक है।लेकिन अगर आप नहीं स्प्लेंडर प्लस खरीदना चाहते हैं तो कुछ स्टेप्स फॉलो कर सस्ती कीमत में उसे खरीद सकते हैं।

Hero Splendor Plus एक्सचेंज ऑफर

  • हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत कम करने के लिए आप पुरानी बाइक एक्सचेंज कर सकते है। पुरानी बाइक की एक्सचेंज वैल्यू पता करके अपने नजदीकी हीरो डीलरशिप ऑफिस में जाएं।
  • एक्सचेंज ऑफर के तहत पुरानी बाइक की वैल्यू चेक करवाएं।
  • एक बार इसकी कीमत सेट हो जाने के बाद, डीलरशिप के अधिकारी आपको कीमत में कटौती के बारे में बताएंगे जो नई हीरो स्प्लेंडर की खरीद पर उपलब्ध है।

Hero Splendor की कीमत

स्प्लेंडर प्लस वैरिएंट 73,440 रुपये में उपलब्ध है। वहीं स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 79,703 रुपये में मिल रही है, जबकि सुपर स्प्लेंडर 80,756 रुपये में उपलब्ध है और सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक 85,154 रुपये में बिक रही है। लेकिन ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है।

Hero Splendor इंजन

Hero की Splendor Plus बाइक में आपको 97.2cc का Bs6 इंजन मिलता है। ये इंजन 8bhp की पावर और 8.05 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ Super Splendor Plus बाइक में आपको 124.6cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 10.72 bhp की अधितकम पावर और 10.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।