अब TATA Nano की बादशाहात होगी खत्म! ये छोटी Electric Car फुल चार्ज पर 480km दौड़ेगी, कीमत बस इतनी है

Volvo EX30 Electric Car : अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Volvo लगातार विस्तार कर रही है। इससे पहले कंपनी ने Volvo EX90 लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया था। फिर Volvo ने घोषणा की है थी वो EX90 के मार्केट में आने से पहले ही एक नई इलेक्ट्रिक कार Volvo X30 को पेश करेगी।

नई इलेक्ट्रिक कार वोल्वो ईएक्स30 एक छोटी SUV के तौर पर आएगी। जिसे 7 जून को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट के जरिए की गई घोषणा के मुताबिक़ कार के आगमन की पुष्टि हुई है। दरअसल कंपनी छोटी कार पर ज्यादा जोर दे रही है और इसमें EX30 शामिल है।

अब ऐसे में यह तो साफ है कि Volvo अपने इस व्हीकल के साथ युवा ग्राहकों को टारगेट कर रही है। ऐसा होने से एक कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी कार मिलने की बहुत अधिक संभावना बढ़ गई है। ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि नई इलेक्ट्रिक कार से कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। बता दें 7 जून को होने वाले ग्लोबल लॉन्च के दौरान ही इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EX30 के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी।