धमाल फीचर्स संग आ गई ये Electric Scooter- लो वजट में मिलेगी 150KM की धाकड़ रेंज….

Tunwal Strom Electric Scooter: अब देश में हर रोज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का निर्माण हो रहा है। अब आपको इलेक्ट्रिक टू व्हीकल मार्केट में कई सारी रेंज देखने को मिल जाएगी। रोज मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर पेश किए जा रहे हैं। अगर आप भी ऐसा ही कोई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको Tunwal Strom ZX इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है।

Tunwal Strom ZX : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tunwal Strom आपको काफी शानदार लुक और डिजाइन में मिलता है और इसका बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है। आपको बेहतरीन ड्राइविंग फीचर्स भी दिए गए हैं और कम कीमत में यह अधिक रेंज आपको देता है। भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में Tunwal Strom की क़ीमत 90,000 रुपये है।

Tunwal Strom ZX स्पेशफिकेशन : आपको Tunwal Strom ZX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 वोल्ट 26ah की लीथियम आयन बैटरी दी जाती है जो 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा आपको इसमें BLCD टेक्निक पर आधारित मोटर मिलती है ज्यादा पॉवर और टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसमें 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है और 120 किलोमीटर तक ये एक बार फुल चार्ज होने पर चलती है।

Tunwal Strom ZX के फीचर्स : इसके अलावा इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है और फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक के साथ ही रियर ब्रेक सिस्टम ड्रम में दिया जाता है। इसके अलावा इस आधुनिक तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर में और भी कई शानदार फीचर्स आपको मिल जाते हैं। इसमें आपको पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेडलाइट, ईबीएस, एलॉय व्हील्स और डिजिटल ट्रिप मीटर मिल जाता है। इन सभी शानदार फीचर के साथ Tunwal Strom ZX एक नए अंदाज में पेश किया गया है।