अगर डीजल कार में गलती से पड़ गया पेट्रोल तो क्या होगा? जानकर माथा हिल जायेगा….

आजकल पेट्रोल गाड़ी में डीजल डालना या फिर किसी डीजल गाड़ी में पेट्रोल भरना एक आम समस्या है। अब इनमें से कौन सी समस्या ज्यादा गंभीर है क्योंकि दोनों ही चीजें अपने तरह के खतरे पैदा कर सकती हैं। हालांकि डीजल गाड़ी में पेट्रोल डालना डीजल इंजन के लिए कुछ ज्यादा खतरनाक होता है। आपको बता दें कि डीजल और पेट्रोल दोनों ही अलग-अलग तरीके से काम करते हैं। यही कारण है कि गलत तेल पड़ने से गाड़ी के इंजन को भी काफी नुकसान पहुंचता है।

अब अगर अंजान आदमी आपकी गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पर जाता है तो उसको कन्फ्यूजन होती है कि ये गाड़ी पेट्रोल से चलती है या फिर डीजल से। ऐसे में कई बार लोग पेट्रोल गाड़ी में डीजल डलवा लेते हैं और वहीं डीजल कार में पेट्रोल। जिसके चलते उनकी गाड़ी का इंजन भी सीज हो जाता है।

अगर डीजल इंजन में पेट्रोल डाला जाता है, तो यह ज्यादा खतरनाक होता है। इसके पीछे का कारण है कि पेट्रोल में जल्दी आग लगने वाला एक तरल पदार्थ होता है और इसे डीजल इंजन में डालने पर इससे इंजन के अंदर उच्च दबाव बनता है। यह दबाव इंजन के पुर्जों को खराब कर सकता है और इंजन बहुत कम समय में सीज हो जाता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि पेट्रोल इंजन में डीजल डालना खतरनाक साबित नहीं हो सकता है। लेकिन दोनों की तुलना में यह अधिक खतरनाक है।