Friday, July 26, 2024
Auto

नए अवतार में आया TVS Jupiter, लेटेस्ट फीचर से Honda Activa की बोलती करेगी बंद! जानें- कीमत….

New TVS Jupiter Launched: टू व्हीलर मार्केट में Honda के Activa स्कूटर को टक्कर देने के लिए TVS में नया Jupiter स्कूटर लॉन्च किया है जिसके दमदार फीचर्स देख कर आप लोगों के होश उड़ जाएंगे। कंपनी ने अब Jupiter ZX Drum के नाम से नया वेरिएन्ट लॉन्च किया है।

ये दो कलर ऑप्शन में मिलने वाला स्कूटर आपको स्मार्टकनेक्ट ऑप्शन के साथ मिलेगा। इसमें आपको स्टार लाइट ब्लू और न्यू ओलिव गोल्ड कलर मिलेगा। इसके साथ ही आपको डिजिटल क्लस्टर के साथ कई स्मार्टकनेक्ट फीचर्स दिए जाएंगे।

TVS Jupiter ZX Drum के फीचर्स

TVS ने अपने पुराने Jupiter में डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट पहले ही दे चुका है और अब नए फीचर्स में टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, SMS और कॉलिंग कनेक्टिविटी के साथ ही आपको अलर्ट फंक्शन भी मिलता है। इस बार टू व्हीलर मार्केट में TVS Jupiter की सीधी टक्कर Honda Activa के साथ होने वाली है। इस समय अबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के मामले में Honda Activa पहले नंबर पर है जबकि TVS Jupiter दूसरे नंबर पर आता है।

आपकी सुविधा के लिए इस बार कंपनी ने इसमें बिल्ट इन मोबाइल चार्जर दिया गया है जो इमरजेंसी में आपके काम आ सकता है। इसके अलावा देश के सभी TVS के शोरूम पर इसकी डिलीवरी आपको मिल जाएगी और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 84,468 रुपये है। ये आपको पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है।

TVS Jupiter के अलावा TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। TVS iQube की अब तक 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

इसके अलावा TVS एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इस महीने के अंत तक लॉन्च करने वाली है। हाल ही में जारी किए गए टीजर वीडियो में इसकी पहली झलक दिखाई गई है। जबकि ऑटो एक्सपो 2018 के शो के दौरान पेश किए गए Creon कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।