TVS iQube : टीवीएस की ये इलेक्ट्रिक-स्कूटर सिर्फ 10 दिनों में 1000 घरों तक पहुंचा, अब कंपनी ने शुरू किया ये खास प्रोग्राम

TVS iQube : TVS एक जानी-मानी मोटर कंपनी है. टीवीएस कंपनी ने आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स साल 2020 में लॉन्च किए थे और अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने हाल ही में एक प्रोग्राम शुरू किया है जिसका नाम मेगा डिलीवरी मैराथन प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के तहत टीवीएस कंपनी में सिर्फ 10 दिनों में दिल्ली में 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी की है. टीवीएस के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को जनता का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और अब तक पूरे देश में एक लाख से ज्यादा यूनिट की इन स्कूटर्स की डिलीवरी हो चुकी है.

Tvs iqube Price आईक्यूब स्कूटर रोजाना का खर्चा

टीवीएस मोटर कंपनी ने आईक्यूब के आधिकारिक पेज पर के इसके खर्च के बारे में काफी अच्छे से जनता को समझाया है. कंपनी का इस बारे में समझाते हुए यह कहना है कि पेट्रोल गाड़ी में ₹100 प्रति लीटर का खर्चा होता है जिससे अगर 50000 किलोमीटर वह गाड़ी चलती है तो लगभग 1 लाख रुपये का खर्चा आता है. लेकिन आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो इन स्कूटर्स का 50000 किलोमीटर का खर्चा सिर्फ 6466 रुपए का आता है. इन स्कूटर्स में मेंटेनेंस और सर्विस का खर्चा भी बचता है और जीएसटी की भी बचत होती है. संक्षेप में यह कह सकते हैं कि आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 हजार किलोमीटर पर 93500 रुपए बचाते है.

कंपनी का इसकी चार्जिंग के बारे में भी यह कहना है कि इसको सिंगल चार्ज करने का खर्च सिर्फ 18.75 रुपए है और यह मॉडल पूरी तरह चार्ज होने के बाद 145 किलोमीटर चलाया जा सकता है. इसे चार्ज होने में लगने वाले समय की बात करें तो इसे चार्ज पूरी तरह चार्ज होने में 4 घंटे 6 मिनट का समय लगता है.

अगर यह कहा जाए कि आप रोजाना लगभग 30 किलोमीटर का सफर करते हैं तो इसे सप्ताह में सिर्फ दो बार ही चार्ज करने की जरूरत होगी. सप्ताह में दो बार चार्ज करने पर आपका महीने का औसतन खर्च मात्र 150 रुपए होता है, यानी कि आपका रोजाना का मात्र ₹3 खर्च होगा.

TVS iqube Features : आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे फीचर्स मौजूद हैं. इसमें क्लीन यूआई, इंफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, 7 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन, इंट्यूटिव म्यूजिक, ओटीए अपडेट, सेफ्टी सुविधाएं, क्लाउड कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ विकल्प, 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस जैसे बेहतरीन फीचर्स इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं.

टीवीएस आइक्यूब एसटी (TVS iQube ST )

TVS iQube ST : टीवीएस आइक्यूब एसटी 5.1 kWh बैटरी के साथ दिया गया है जिसकी रेंज इसे 140 किलोमीटर है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 नए रंगों में उपलब्ध है, साथ ही इसमें 1.5kW का फास्ट चार्जिंग और 32 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है. इस स्कूटर में म्यूजिक कंट्रोल, 5-वे जॉय स्टिक इंटरएक्टिविटी, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 7 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन, वॉइस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट जैसी सुविधाएं दी गई है.

टीवीएस आइक्यूब एस (TVS iQube S)

TVS iQube S : टीवीएस आइक्यूब एस 3.4kWh बैटरी के साथ दिया गया है जिसकी रेंज 100 किलोमीटर है. यह स्कूटर भी 4 रंगों में उपलब्ध है. टीवीएस आइक्यूब के इस वेरिएंट में इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

टीवीएस आइक्यूब TVS iQube

टीवीएस आईक्यूब के इस बेस वेरिएंट में 3.4kWh की बैटरी दी गई है जिसकी रेंज 100 किलोमीटर है. यह वेरिएंट तीन रंगों में उपलब्ध है. इस मॉडल में एंटी थेफ्ट, जिओफेसिंग, 5 इंच का टीएफटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट, टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट प्लेटफॉर्म का बेहतर नेवीगेशन सिस्टम, टेलीमेटिक्स यूनिट जैसे फीचर दिए गए हैं.