Saturday, July 27, 2024
Auto

ये है 150cc वाली Yamaha की धाकड़ Bike – माइलेज और फीचर्स जान दौड़कर खरीद लेंगे आप….

Yamaha FZ X: देश में यामाहा की बाइक्स को लोग अपने क्लासी स्टाइल के लिए पसंद करते हैं। इसी कड़ी में Yamaha की कई बाइक्स बाजार में धूम मचा रही हैं। वहीं Yamaha FZ X अपने दमदार इंजन और लुक्स की वजह से खूब बिकती है। इस बाइक का कुल वजन 139 किलोग्राम है और लंबे रूट्स के लिए इसमें 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बाजार में बाइक का सिर्फ 1 वेरिएंट और 1 कलर उपलब्ध है।

बाइक में आरामदायक सवारी मिलेगी : बाइक की शुरुआती कीमत 1,57,337 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। लेकिन वेबसाइट Bikewale के मुताबिक, बाइक को 7,867 रुपये की डाउन पेमेंट देकर 5,335 रुपये प्रति माह की किस्त पर खरीदा जा सकता है। इसके लिए खरीदार को 36 महीने तक 9.5 फीसदी ब्याज दर पर किश्तें भरनी होंगी। आपको बता दें कि डाउन पेमेंट के आधार पर इस किस्त और कर्ज की अवधि में बदलाव किया जा सकता है।

Yamaha FZ X नियो-रेट्रो डिज़ाइन : Yamaha FZ X में Yamaha XSR मोटरसाइकिल से प्रेरित नियो-रेट्रो डिज़ाइन दिया गया है। इसमें राउंड हेडलाइट, लंबा-सेट हैंडलबार, इंजन काउल, स्टेप-अप सीट, सिंगल-चैनल एबीएस और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन मिलता है। इसमें ब्लूटूथ, यामाहा वाई-कनेक्ट, स्मार्टफोन एप्लीकेशन, फ्यूल कंजम्पशन, मेंटेनेंस रिकमेंडेशन, लास्ट पार्क्ड लोकेशन, फॉल्ट अलर्ट जैसे फीचर्स हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।