आपके खूब पैसे बचाएगी ये Electric Car, लॉन्च के बाद ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले!

Electric Car : अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों और पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार बाजार में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे है। इसी के साथ ही दिन-ब-दिन इनकी बिक्री भी बढ़ रही है। लेकिन भारत के मिडल क्लास फैमिली के लोग सस्ती कारों को ही अफोर्ड कर सकते हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च होगी।

अगर आप भी उन लोगों में से एक है तो हम आपको बता दें कि आने वाले समय में Maruti Suzuki, Tata Motors, Hyundai, Kia, Reno, Mahindra, Nisan जैसी 8 लाख से 20 लाख रुपये की रेंज में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है और इनमें शानदार बैटरी बैकअप भी मिलेगा।

आमजन को है सस्ती इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार

हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान Mahindra कंपनी ने अपनी एक सस्ती रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई थी, जिसका नाम Mahindra eKUV100 होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल 2024 तक इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।

इसके अलावा भारतीय कार बाजार में Maruti Suzuki भी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली हैच बैक Maruti WagnoR लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा हाल ही में Maruti की तरफ से बताया गया है कि वह साल 2025 तक eVX नाम की एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जो आम आदमी के बजट में होगी। इसके साथ ही Tata Motors भी अपनी Altroz और Punch को आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वेरिएन्ट में लॉन्च कर सकती है।

ये कंपनियां भी लॉन्च करेगी सस्ती EV कार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में Nisan और Reno जैसी कार कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही Toyota भी साल 2025 तक एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी। लेकिन इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। इसके अलावा नई स्टार्टअप वाली कंपनियां सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है।