चोरों ने रातों-रात चुरा लिया 6000Kg का बना पुल, अधिकारियों के भी उड़ गए होश!

Iron Bridge Steal : आपने चोरी की कई सारी घटनायें सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको ऐसी चोरी के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। हाल ही में मुंबई पुलिस ने 4 लोगों को एक 6,000 किलो वजनी लोहे के पुल को चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

चोरी किया गया पुल पश्चिमी उपनगर के एक नाले पर बना हुआ था और एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। बांगूर नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि इस पुल का निर्माण मलाड (वेस्ट) में बिजली कंपनी ‘अडानी इलेक्ट्रिसिटी’ द्वारा करवाया गया था। इस 90 फुट लम्बे पुल का निर्माण बिजली के तारों को हटाने के लिए किया था।

अस्थाई तौर पर था पुल

अधिकारी ने बताया कि इस नाले पर बने 90 फुट के लोहे के 6,000 किलो के अस्थायी पुल को हटा दिया गया है और इसकी जगह नया स्थायी पुल बनाया गया है। जब दूसरी जगह रखा हुआ ये अस्थायी पुल 26 जून को गायब था यों बिजली कंपनी ने पुलिस में इसकी शिकायत की। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि आखिरी बार पुल को 6 जून को देखा गया था।

घटना स्थल पर नहीं था CCTV

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहाँ से पुल को चोरी किया गया वहाँ कोई भी CCTV कैमरा मौजूद नहीं था। इसलिए उन्होंने आस पास के इलाकों में मौजूद CCTV फुटेज को चेक किया। इस दौरान पता चला कि 11 जून को पुल की तरफ रखा बड़ा वाहन आया था और इसकी रजिस्ट्रेशन संख्या देखकर इसका पता लगाया गया है।

6,000 किलो का पुल हुआ चोरी

पुलिस को जाँच में पता चला कि बड़े ट्रक में गैस कटर थे जिनसे 6,000 किलो के लोहे के पुल को काटा गया था और इसे छोटे छोटे टुकड़ो में ले जाया गया था। इसके बाद की जाँच में सामने आया कि इस पुल को बनाने का ठेका देने वाले बिजली कर्मचारी ने ही ऐसा करवाया है। इसके बाद पुलिस ने बिलजी कर्मचारी और उसके 3 साथियों को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही चोरी किया गया सामान मौके से प्राप्त कर लिया गया है।