Friday, July 26, 2024
Auto

2024 में आ रही नई Toyota Fortuner समेत ये 3 दमदार SUV, जानिए- क्या होगा इनमें खास…

Upcoming SUV: नया साल 2024 शुरू हो गया है. इस साल मार्केट में बड़ी एसयूवी हंगामा में जाने के लिए तैयार हैं. कई कार कंपनियों ने तैयारी पूरी कर ली है और इनमें सबसे खास टोयोटा फॉर्च्यूनर का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च होने के लिए तैयार है.

टोयोटा न्यू जनरेशन फॉर्च्यूनर को पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा, इसके बाद भारत में लॉन्च होगा. 2024 में एमजी ग्लास्टर के साथ ही स्कोडा कोडियक और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी फुल साइज यूएसवी को भी अपडेट वर्जन में पेश किया जाएगा. आइए इनके बारे में देखते हैं.

क्या कुछ खास होगा न्यू जनरेशन Toyota Fortuner  ?

भारतीय मार्केट में टोयोटा आने वाले समय में फॉर्च्यूनर का अपडेट वर्जन (New Generation Toyota Fortuner) पेश करने जा रही है. इस फुल साइज एसयूवी को ब्रांड न्यू TNGA-F प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसी प्लेटफार्म पर पहले ही इनोवा हाई क्रॉस को तैयार किया गया था अपडेट इनोवा हाई क्रॉस में अंडरवास्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम और इनार्मिक सनरूफ के साथ 360 डिग्री कैमरा और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है.

एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट (MG Gloster Facelift)

एमजी मोटर की ग्लॉस्टर अगले कुछ महीनो में भारतीय बाजार में अपडेट वर्जन के साथ लांच होने वाली है. इसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इसमें नई हेडलाइट और टेल लैंप के अलावा अपडेटेड बंपर और नई फ्रंट ग्रिल के साथ एक नया डिजाइन देखने को मिल सकता है.

न्यू जनरेशन स्कोडा कोडियक (New Generation Skoda Kodiaq)

इन सब के अलावा स्कोडा ऑटो इंडिया इस साल भारतीय बाजार में फुल साइज एसयूवी कार्डियक के अपडेट मॉडल को पेश करने की तैयारी में लगी हुई है. इस एसयूवी को ब्रांड न्यू MQB-EVO प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है और इसमें काफी सारे खास फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इससे कंपलीटली बिल्ट यूनिट के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा.

न्यू जनरेशन फॉक्सवैगन टिगुआन (New Generation Volkswagen Tiguan)

वहीं न्यू जनरेशन फॉक्सवैगन टिगुआन को भी कंपनी लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है. इस डिजाइन और फीचर्स के मामले में कई सारे बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इसका प्रोडक्शन भारत में नहीं होगा. ऐसे में इसकी कीमत अधिक होने की संभावना है आने वाले समय में इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर खुलासा भी किया जा सकता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।