कई दिनों तक खड़ी रहती है आपकी कार? तो इन 5 भारी नुकसानों की भरपाई के लिए हो जाए तैयार

Do This Work To Save The Car From Damage : कार एक ऐसा वाहन है जिसे सर्विसिंग की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। अगर आप काल का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं सो भी खराब हो सकती है लेकिन अगर कार कई दिनों तक खड़ी हुई है यानी लंबे समय तक इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है तो भी खराब हो सकती है। अगर आपकी कार भी कई दिनों से उपयोग में नहीं आ रही है तो आपको पांच भारी नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी।

  • बैटरी चार्जिंग में समस्या

यदि आप अपने कार्य का लंबे समय से उपयोग नहीं कर रहे हैं तो कार का इंजन पड़े पड़े खराब हो सकता है तथा ऐसे में बैटरी चार्जिंग में कमी देखी जा सकती है।

  • टायर के फ्लैट होने का नुकसान

यदि आपकी कार लंबे समय तक एक ही जगह खड़ी हुई है तो ऐसे में कार के टायर को दबाव बनाए रखने के लिए समय नहीं मिल पाता है जिस वजह से वह एक जगह खड़े होकर समतल या फ्लैट होने लगते हैं और इसके कारण टायर के फ्लैट होने से वह जल्दी से फट सकते हैं।

  • ब्रेक पैड जाम होने की समस्या

कई बार कार चालक लंबे समय तक अपनी कार को खड़ा रखते हैं तथा ऐसे में हैंड ब्रेक लगा देते हैं लेकिन यह सबसे बड़ी समस्या को उत्पन्न करता है। दरअसल हैंड ब्रेक लगने से ब्रेक शू मेटल से चिपक जाता है जिसके कारण ब्रेक पैड जाम हो जाता है और इसको ठीक करने का खर्चा काफी ज्यादा मालूम पड़ता है।

  • कार चोरी होने की समस्या

यदि आपकी कार लंबे समय तक एक ही जगह खड़ी हुई है तो ऐसे में चोर को यह अंदाजा लग जाता है कि कार का चालक उस वाहन पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे वह आसानी से चोरी करने की योजना बना सकते हैं और एक बार कार चोरी हो गई तो आपको मोटा खर्चा भरना पड़ सकता है।

  • कार रंग फीका पड़ जाना

अगर बात भारत की जाए तो इस समय भारत में काफी गर्मी पड़ रही है और अगर आप इस बढ़ती गर्मी में धूप के नीचे कई दिनों तक अपनी कार को खड़ा रखते हैं तो इसका रंग धीरे-धीरे फीका पड़ने लगेगा और आपकी कार में वातावरण में घूम रही धूल मिट्टी भी चिपक सकती है। ‌