बस 2 लाख डाउनपेमेंट कर घर लाएं Tata Punch Electric, जानें- कितनी पड़ेगी मासिक EMI…

Tata Punch EV Smart Plus Discount: अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये मौका आपके लिए बेस्ट है. क्योंकि Tata Motors की एक धांसू इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV Smart Plus वेरिएंट पर कंपनी तगड़ा ऑफर दे रही है. इस खास ऑफर में आपके पास मौका है कि आप इसे केवल 21 हजार रूपए की मंथली EMI या फिर 2 लाख रुपए की डाउनपेमेंट के साथ खरीद सकते हैं. आइए इस खास ऑफर और EMI प्लान के बारे में जानते हैं..

खासियत और फीचर्स

टाटा पंच ईवी की खासियत के बारे में बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) को कंपनी ने Smart, Smart Plus, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस जैसे ट्रिम के कुल 20 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक रखी गई है. वहीं बेहतर पावर के लिए पंच ईवी (Punch EV)को 25 kWh और 35 kWh बैटरी के साथ जोड़ा है, जो सिंगल चार्ज रेंज 315 km से लेकर 421 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।

ये है लोन प्लान

वहीं अगर टाटा पंच ईवी स्मार्ट वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत बात करें तो करीब 11.60 लाख रुपये खर्च करना होगा. लेकिन अगर आप इसे 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो आपको 9.60 लाख रुपये कार लोन अप्रूव करना होगा जो 9 पर्सेंट ब्याज दर से मिल रहा है और लोन पूरे 5 साल के लिए करना होगा. इस अनुसार आपको करीब 2.36 लाख रुपये ब्याज चुकाना होगा. इसके अलावा आप चाहे तो इसे 21 हजार रुपए की मंथली EMI पर घर ला सकते हैं.