Eng Vs Ind: रोहित शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, टीम होटल में किया खुद को आइसोलेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोरोना संक्रमण हो गया हैं. BCCI ने रविवार को सुबह यह सूचना दी कि रोहित कोरोना पॉजिटिव मिले है, रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा शनिवार को यह पता चला. रोहित ने पहले टेस्ट से पहले टीम होटल में खुद को आइसोलेट कर लिया है.

भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. 1 जुलाई से होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा को कोरोना संक्रमण हो गया है. भारत व इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से एडबास्टन, बर्मिंघम में टेस्ट मुक़ाबला खेला जाएगा.रविवार सुबह BCCI द्वारा यह सूचना दी गई कि रोहित कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और उन्होंने खुद को टीम होटल में आइसोलेट कर लिया है.

रोहित भारत व लीसेस्टरशायर इलेवन के बीच चल रहे वॉर्म अप मैच का हिस्सा थे. पहली पारी के दौरान रोहित ने 25 रनों की पारी खेली थी. वहीं शनिवार को दूसरी पारी में रोहित बल्लेबाजी करने नही आए, जिसके बाद रविवार को सुबह बीसीसीआई ने रोहित के कोरोना पॉजिटिव होने की खराब क्रिकेट फैंस को दी.

बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से रविवार सुबह यह ट्वीट आया, “भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को कोरोना संक्रमण हो गया, रैपिड एंटीजन टेस्ट से यह पता चला. रोहित ने खुद टीम होटल में आइसोलेट कर लिया है, वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.”

एडबास्टन में होने वाला टेस्ट मुकाबला सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला है जिसकी शुरुवात पिछले साल हुई थी लेकिन बाद में भारतीय टीम में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया.