Tata Nexon के पीछे अंधे होकर भाग रहे लोग – इसके सामने Brezza, Creta और Punch सब फेल..

Tata Nexon : बीते कुछ समय से कार बिक्री के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो पता चलेगा कि SUV सेगमेंट की बिक्री में काफी तेजी से उछाल आया है. SUV कारों की ओर लोगों का रुझान ज्यादा बढ़ा है. यही कारण है कि बीते सालों में कार निर्माताओं का फोकस SUV स्टाइल कारों पर ज्यादा रहा है.

सबसे ज्यादा बिक्री सब-4 मीटर SUV की होती है. इसके बाद कॉम्पैक्ट SUV की होती है. हालांकि, कई बार Creata (कॉम्पैक्ट एसयूवी) सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी रह चुकी है. लेकिन, दिसंबर माह के महीने में ऐसा नहीं था.

दिसंबर 2022 में Tata Nexon (सब-4 मीटर एसयूवी) सबसे ज्यादा बिकी है. Maruti Brezaa,Tata Punch और Hundai Creata जैसी सभी SUV बिक्री के मामले में इससे पीछे रह गईं. Tata Nexon की कुल 12,053 यूनिट बिकी हैं.

वहीं, दूसरे नंबर पर रही Maruti Brezza की कुल 11,200 यूनिट, तीसरे नंबर पर रही Tata Punch की कुल 10,586 यूनिट और चौथे नंबर पर रही Hundai Creata की कुल 10,205 यूनिट बिकी हैं. आपको बता दें कि Nexon इससे पहले नवंबर 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही थी, तब इसकी कुल 15,871 यूनिट्स ही बिकी थीं.

Nexon के बारे में

Tata Nexon की प्राइस रेंज 7.70 लाख रुपये से 14.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसके रेगुलर वेरिएंट्स के अलावा यह डार्क एडिशन, काजिरंगा एडिशन और जेट एडिशन में भी उपलब्ध है. यह 5 सीटर SUV है. कार में पेट्रोल और डीजल, दोनों ही इंजन के ऑप्शन मिलते हैं.

इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन आता है. पेट्रोल इंजन 110पीस/170 NM और डीजल इंजन 110पीएस/260NMका आउटपुट देता है. दोनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है.

अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, Auto AC, रियर एसी वेंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.