Royal Enfield मार्केट में पेश करेगी यह 4 शानदार बाइक- specs हो गए लीक- जाने

न्यूज डेस्क: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने कई स्टाइलिश और दमदार बाइक्स पेश की हैं। इसके साथ ही अब कंपनी इस साल 4 नई बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है। आज हम आपके सामने इन चारों बाइक्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर आए हैं। इन चारों बाइक्स को आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया जा रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 : रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। अभी कंपनी की बाइक्स के साथ बड़ी समस्या इसका वजन है, इससे निपटने के लिए कंपनी ने इस अपकमिंग बाइक के लिए नया लिक्विड कूल्ड 450 सीसी इंजन विकसित किया है, जो 40 से 45 bhp की पावर और 40 Nm टॉर्क करता है। इस बाइक को दिवाली पर लॉन्च किया जाना है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 : जे प्लेटफॉर्म पर आधारित मोटरसाइकिलों को बाजार में ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपनी नेक्स्ट जनरेशन बुलेट को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। इस बाइक में उसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, क्लासिक 350 की तुलना में कंपनी की यह रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 थोड़ी बेसिक दिखेगी।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 : कंपनी ने जनवरी में अपनी फ्लैगशिप बाइक, सुपर मीटिओर 650, एक क्रूजर बाइक लॉन्च की, जिसे कुछ लोग पसंद करते हैं और कुछ नहीं। इसलिए कंपनी एक ऐसी मोटरसाइकिल पर काम कर रही है जो मिड सेट फुटपेग और फ्लैट हैंडलबार के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें अलग एग्जॉस्ट डिजाइन भी मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350 : फिलहाल रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350 के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि यह क्लासिक 350 का बॉबर वर्जन हो सकता है। टेस्टिंग के समय इस बाइक को सफेद टाइल्स वालों के साथ सपोर्ट किया गया।