जी हाँ, फटे 2000 के नोट भी होंगे जमा- लेकिन वसूला जाएगा इतना शुल्क – जानें

Desk : बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने 2000 के नोट सरकुलेशन से बंद करने की घोषणा की,इसके साथ ही आरबीआई ने 23 मई से 30 सितंबर तक की तारीख रखी नोटों को बदलने की। इस दौरान देश में भागा दौड़ी लोगों के बीच में देखी जा सकती है, कई लोग बैंकों की लंबी लाइनों में लगे हैं तो कईयों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है हालांकि बैंक ने पूरी सुविधा दे रखी है।

वहीं कई लोग 2000 के नोट को बदलवाने के लिए जुगत भी लगा रहे हैं।बीते दिनों जोमैटो ने एक ट्वीट करके इस पर एक मीम भी बनाया था, जहां लोग जोमैटो के ऑर्डर्स में कैश ऑन डिलीवरी (cash on delivery) के वक्त ₹2000 के नोट दे रहे हैं, वहीं कहीं सुनने में आया कि पुलिस ने चालान में ₹2000 नहीं एक्सेप्ट करे।इस तरह की बहुत सारी खबरें देश में चल रही है, लेकिन एक बड़ा सवाल जो 2000 के नोट को लेकर आता है कि सही नोट तो बदले जाएंगे,लेकिन क्या 2000 के फटे नोट भी बदले जाएंगे। तो जवाब है हां,2000 के फटे नोट बदले जा सकते हैं, अगर उनकी स्थिति सही है।

बहुत ज्यादा खराब स्थिति में नोट है तो उसके लिए आरबीआई मना कर सकता है, हालांकि इसका कुछ क्राइटेरिया है।आरबीआई के मुताबिक कटे-फटे नोटों के बदले में मिलने वाला पैसा उसकी स्थिति के हिसाब से होता है, इसके लिए कुछ चीजें हैं जो आरबीआई की वेबसाइट में विदित है। इसके मुताबिक 2000 के नोट की लंबाई 16.6, चौड़ाई 6.6 और एरिया 109.56 होती है।इस स्थिति में नोट के 88 वर्ग सेंटीमीटर होने पर पूरा पैसा मिलेगा, वही अगर नोट 44 वर्ग सेंटीमीटर का है तो पैसे आधे मिलेंगे।

जिन नोटों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है उसे आप आरबीआई के कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं,इसके अलावा नोट की स्थिति अगर सही है तो उसके लिए आप इसे अप्लाई कर सकते हैं। बैंक नोटों के एक्सचेंज के लिए ग्राहकों से कोई भी पैसा नहीं लेता।