अब Honda Amaze मचाएगी मार्केट में धूम, इन नए एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Desk : Honda एक बहुत ही जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है. और इस समय ये बाजार में धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में हैं. कंपनी जल्दी ही एक मिड साइज SUV Elevate लांच करने जा रही है साथ ही इसकी सबसे विख्यात सेडान कार Amaze की नयी पीढ़ी भी जल्दी ही मार्केट में लांच होगी. इस नए मॉडल की टक्कर Maruti Dzire और Hyundai Aura से होगी. आपको बता दें Amaze का डीजल वेरिएन्ट बंद होने जा रहा है और इस कंपनी की सेडान कारों की बिक्री में गिरावट भी दर्ज की गयी है. लेकिन जल्दी ही कंपनी नया मॉडल कुछ एडवांस फीचर्स के साथ लांच करने वाली है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें Amaze को साल 2013 में भारतीय बाजार में लांच किया गया था और तब से अब तक ये सबसे ज्यादा चर्चित सेडान कर रही है. लेकिन साल 2024 के ऑटो एक्सपो में समय कंपनी Amaze की एक नयी जेनरेशन लांच कर सकती है.

नए प्लेटफार्म पर तैयार: कंपनी Amaze को पूरी तरह से बदलने की योजना बना रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि जिस प्लेटफार्म पर Elevate को तैयार किया गया है उसी पर इस कार को तैयार किया जायेगा. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. ये भी सुनने में आ रहा है कि इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही डिजाइंस में काफी बदलाव किये जाएंगे.

Honda की इस नयी Amaze में ऐन्ड्रॉइड ऑटो के साथ फ्री स्टेंडिंग टचस्क्रीन, एप्पल कारप्ले, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन फोल्डेबल ORVM जैसे फीचर्स दिए जायेंगे. इसमें 6 एयरबैग, ADAS, EBD, एबीएस जैसे फीचर्स सेफ्टी के लिए दिए जायेंगे.

इसके इंजन को हाइब्रिड किया जा सकता है और इसमें एक 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसकी क्षमता 1.2 लीटर की होगी. और नयी कार की कीमतों को लेकर भी अभी तक कोई भी खुलासा नहीं हुआ है.