भारत में तहका मचाने के लिए तैयार है Royal Enfield Shotgun 650, दमदार लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Royal Enfield Shotgun 650 : Royal Enfield कंपनी ने हाल के दिनों में भारत में हंटर 350 और सुपर मीटियर 650 जैसे मॉडल पोश किए हैं। दोनों बाइक्स को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला है। अब कंपनी नई बुलेट 350 और हिमालयन 450 समेत कई नई बाइक्स पर काम कर रही है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड भी 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित 3 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। आज यहां हम आपके लिए तीनों बाइक्स की डिटेल लेकर आए हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 : Royal Enfield ने 2021 EICMA Motor Show में इस बाइक का कॉन्सेप्ट बॉबर पेश किया था। इस बाइक के प्रोडक्शन मॉडल का नाम शॉटगन 650 होगा। इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसमें सर्कुलर हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स, स्प्लिट सीट्स और एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। बाइक में अंडरस्लंग बार-एंड मिरर, लो और वाइड हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग मिलेंगे। इसमें 648cc, एयर/ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47bhp और 52Nm का टार्क पैदा करता है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मिलेगा।

Royal Enfield 650 स्क्रैम्बलर कंपनी 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित नई Scrambler बाइक भी तैयार कर रही है। ऐसा कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। नई बाइक इंटरसेप्टर 650 से काफी मिलती-जुलती दिखती है। इसमें गोल आकार की हेडलाइट, रियर व्यू मिरर, टेल-लाइट और टर्न इंडिकेटर्स होंगे। इसमें टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में 47बीएचपी, 648सीसी, एयर-/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। आरई कॉन्टिनेंटल जीटी 650 फुली फेयर Royal Enfield एक नए कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का भी परीक्षण कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी अपनी रेस बाइक, जीआर-आर 650 का सड़क पर चलने वाला संस्करण पेश कर सकती है। नई मोटरसाइकिल को पूरे सेट के लिए बढ़ते बिंदुओं के साथ एक छोटा फ्रंट फेयरिंग मिलता है। फेयरिंग का। फ्रंट फेयरिंग की वजह से स्पॉटेड मॉडल में रेगुलर मॉडल में पारंपरिक मिरर की जगह बार-एंड मिरर मिलते हैं। नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भी अलॉय व्हील्स के साथ आएगी।