Royal Enfield की बोलती बंद करने आ रही Honda की Bike – लुक दिखाकर मचाई सनसनी!

डेस्क : Royal Enfield और Yezdi की रोडस्टर बाइक से मुकाबला करने करने के लिए पॉपुलर दो पहिया निर्माता अब एक नई बाइक को इंडियन मार्किट में उतारने जा रहा है. वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपनी Honda CL300 से पर्दा भी उठा दिया है. स्क्रैम्बलर 286सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है और 25.7 hp की पावर जनरेट भी करती है. यह पावर इस सेगमेंट में आने वाली मोटरसाइकिलों के लिए अभी काफी ज्यादा है.

Honda CL300 बाइक को एक लम्बे फ्रेम पर भी बनाया गया है, जिसमें एक स्प्लिट फ्लैट सिंगल पीस सीट भी देखने को मिलती है. इसकी सीट की ऊंचाई 790मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 165मिमी है. Scrambler में इंजन 286सीसी सिंगल-सिलेंडर यूनिट है. यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी आती है.

Looks में बेहद शानदार ये है बाइक

इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच के टायर और रियल में 17 इंच के टायर भी देखने को मिल जाएंगे. यह टायर ट्रेड पैटर्न के साथ ही आते हैं और बाइक को थोड़ा ऑफ-रोड लुक भी देते हैं. लुक्स के मामले में Honda CL300 का इस बार काफी अच्छा बनाया गया है. यह बाइक दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ आती है और इसे ड्यूल-चैनल ABS से भी जोड़ा जाएगा.