नए अवतार में आ रही पुराने जमाने की Luna, 2 दशकों तक किया मिडिल क्लास के दिल पर राज……

Kinetic Luna के इलेक्ट्रिक मॉडल की आने की खबरें इसी हफ्ते सामने आयीं थीं. लेकिन अब इसका एक पहला फोटो भी सामने आ गया है. आपको बता दें इस फोटो को bikewale द्वारा लोगों के साथ शेयर किया गया है जिसमें ये अपने पुराने अवतार में ही नजर आ रही है.

लेकिन पुराने मॉडल से तुलना की जाए तो इसमें कई सारे बदलाव भी दिखाई दे रहे हैं. इसके डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन पहले की तरह ही सादा सा डिजाइन है लेकिन इसमें TVS XL 100 की तरह स्टोरेज स्पेस और स्प्लिट सीट की सुविधा मिलेगी. इस बाइक में एक खास बात या फिर यह कहे कि बड़ा बदलाव यह है कि इसमें अब पैडल नहीं मिलेंगे.

कंपनी इस बात की उम्मीद कर रही है कि ग्राहक इस Electric Luna को काफी ज्यादा पसंद करेंगे. आपको बता दें इस बाइक की शुरुआत 500cc वाले इंजन के साथ हुई थी. इसको लेकर सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उनके पिता भी नजर आ रहे थे. और उसी ट्वीट के जरिए उन्होंने लोगों को Kinetic Luna का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की जानकारी दी थी.

आपको बता दें कि Luna Kinetic Green Energy and Pawar Solutions का एक प्रोडक्ट होगा. और यह ब्रांड अहमदनगर में इस बाइक का उत्पादन करेगी. अभी शुरुआत में इसके सिर्फ हो 5000 यूनिट का उत्पादन होने की संभावना है लेकिन बढ़ती मांग के साथ-साथ कंपनी उत्पादन को आगे बढ़ा सकती है. आपको बता दें इसके लिए कंपनी अलग असेम्बली लाइन तैयार कर रही है जिसमें उन्होंने 30 नई वेल्डिंग मशीन सिर्फ E-Luna के लिए ही लगाई है. इस इलेक्ट्रिक बाइक के उत्पादन के लिए फेब्रिकेशन और स्पेशल पेंट बूथ का सेटअप भी किया गया है.

अभी इसके बारे में यह कहना मुश्किल होगा कि इसमें बैटरी फिक्स्ड होगी या स्वेपेबल. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस बाइक की बैटरी सिंगल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक की रेंज देगी. इस मॉडल में अलग-अलग बैटरी पैक दिए जा सकते हैं जिनकी रेंज 100km तक जा सकती है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इसे ₹10000 रख सकती है. अभी शुरुआत में कंपनी सिर्फ 50000 ग्राहकों का लक्ष्य लेकर चलेगी. लॉन्चिंग की बात करें तो इसे अगले साल लांच किया जा सकता है.