8 महीने बाद अपने घर लौटा Viral Boy Sonu- अब फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करता है, कहा- बिहार में शिक्षा की स्थिति…..

Viral Boy Sonu : सोशल मीडिया पर बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाले छोटी उम्र के सोनू वायरल (Viral Boy Sonu) कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, इस बार फिर से वह अपने गांव आए हुए हैं। दरअसल, वह कोटा में अध्ययनरत हैं और फिलहाल गर्मी की छुट्टियों में अपने गांव आए हुए हैं। सोनू (Sonu) नालंदा के नीमाकोल गांव के रहने वाले हैं, और बड़ी ही छोटी उम्र में उन्होंने शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण बिंदु पर सरकार को साधा है।

उनका कहना था कि अंग्रेजी में पहले वह कुछ कमज़ोर हुआ करते थे और उन्हें काम नंबर आया करते थे लेकिन अब उनकी अंग्रेजी सुधर गई है, उन्हें व्याकरण में कुछ समस्या है लेकिन पिछले परीक्षाओं में उन्हें अच्छे नंबर मिले हैं। सोनू कहते हैं कि बिहार और कोटा की पढ़ाई में बहुत बड़ा अंतर है,जहां कोटा में पढ़ाई को अंडरस्टैंडिंग के लेवल पर पढ़ाया जाता है.

वही, बिहार में शिक्षा ज्यादातर रिमेंबरिंग के बेस पर चलती है।इस वजह से परेशानी आती है, यह बड़ी अच्छी बात है कि सोनू जैसे कम उम्र के बच्चे इतनी महीन बात को समझ जान और पाते हैं। वहीं संवाददाता द्वारा जब यह पूछा गया कि क्या उनके छोटे भाई भी उन्हीं की तरह होनहार हैं तो इस पर उन्होंने कहा बिल्कुल लेकिन बाहर पढ़ाने की बात पर उन्होंने कहा कि घर के आर्थिक हालात उतने सही नहीं है लेकिन वह अगर मेहनत करेगा तो जरूर आगे बढ़ पाएगा।

बिहार में हो रहे परीक्षा के लीक पर उन्होंने कहा कि इसमें करप्शन है क्योंकि ऐसा मामला भूल से तो नहीं हो सकता है, वह कहते हैं कि उनकी पहली वाली सरकारी स्कूल में बेंच के लिए पैसा आया था लेकिन अभी तक वह नहीं लगी है तो इसमें ऊपर से नीचे तक कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार तो है ही। अपनी उम्र के बच्चों को सलाह देते हुए सोनू कहते हैं कि उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए,इसके लिए ऑनलाइन माध्यमों के इस्तेमाल की बात भी कही और कहा कि उन्हें मेहनत करनी चाहिए, गेम से ध्यान हटाकर पढ़ाई में ध्यान लगाएंगे तो इसका रिजल्ट बेहतर होगा।