Hero HF Deluxe का नया एडिशन हुआ लॉन्च- अब कम कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, खुशी से झूम उठे ग्राहक…

Hero Motocorp एक बहुत ही विख्यात वाहन निर्माता कंपनी है. हाल ही में इस कंपनी ने HF डीलक्स की नई रेंज लांच की है जिसे उसने Canvas नाम दिया है. कंपनी में ने इस रेंज में 100cc वाली मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो को अपडेट किया है और इस बाइक को ब्लैक ट्रिम के साथ ऑल ब्लैक पेंट स्कीम पर तैयार किया गया है.

इस बाइक में साइड पैनल, फ्यूल टैंक, हेड लाइट काउल, इंजन केसिंग जैसी कई जगह पर काले रंग की झलक दिखाई देती है. इस मॉडल में HF डीलक्स के स्टैंडर्ड वेरिएंट की भी थोड़ी बहुत झलक नजर आती है. कंपनी ने इस मॉडल को दो वेरिएंट में पेश किया है जो किक और सेल्फ स्टार्ट है.

इंजन: HF Deluxe की इस नई रेंज Canvas में नया इंजन प्रयोग किया गया है जिसे RDE नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है. इस इंजन में 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर मोटर दिया गया है जो 7.9bhp की पावर और 8.05Nm के टॉर्क का उत्पादन करता है. इस बाइक के इंजन में 4 स्पीड गियर बॉक्स जोड़े गए हैं और उसका ट्यूबलर डबल क्रैडल चेसिस के अंदर मिलता है.

फीचर: Hero की इस Canvas में HF Deluxe की तरह डुअल रियल शॉक्स और टेलीस्कोपिक फ्रंट दिए गए हैं. इस बाइक के एलॉय व्हील्स पर फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है. इसमें ट्यूबलेस टायर और सामने की ओर हैलोजन लाइट का प्रयोग किया गया है. इस बाइक में कंपनी ने i3S तकनीक का प्रयोग किया है.

कीमत:Hero HF Deluxe के Canvas Black की एक्स शोरूम में कीमत 60760 रुपए तय की गई है. ये बाइक को कई रंगों के विकल्पों में उपलब्ध खरीदा है जैसे कि ब्लैक, नेक्सस ब्लू, सिजलिंग रेड और कैंडी ब्लेजिंग रेड जैसे शानदार रंगों में आप इस बाइक को खरीद सकते हैं.