महज 10,000 डाउन पेमेंट कर शो-रूम से उठा लीजिए OLA की ये Electric Bike…

Share

Ola Roadster Bike : इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक की रोडस्टर बाइक लोगों को काफी पसंद आ रही है, जो अपनी बेहतर माइलेज के लिए पसंद की जा रही है क्योंकि मार्केट में मौजूद अलग-अलग कंपनियों की बाइक्स अधिक कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते तो हैं। लेकिन लोगों को ओला इलेक्ट्रिक पर कुछ खास भरोसा है।

ऐसे में अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) की ओलर डस्टर बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए 1.40 लख रुपए नहीं है। तो इसे आप केवल 3281 रुपए की मंथली एमी पर भी खरीद सकते हैं आईए जानते हैं कैसे और कहां चल रहा है यह खासऑफर?

ओला रोडस्टर के बारे में

  1. यह इलेक्ट्रिक बाइक तीन बैटरी पैक के साथ मार्केट में मौजूद है – जिसमें 3.5 kWh, 4.5 kWh, और 6 kWh शामिल है।
  2. ओला रोडस्टर की टॉप स्पीड 126kmph है और इसकी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि, इसे सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चला सकते है.
  3. वहीं ओला रोडस्टर (Ola Roadster Bike) में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS), डिस्क ब्रेक्स, एडवांस्ड ब्रेक बाय वायर जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
  4. इसके अलावा इस बाइक को स्पोर्ट्स, नॉर्मल, और इको जैसे राइडिंग मोड में भी चला हैं.
    इसमें 4.3 इंच का LCD डिस्प्ले है.
  5. इसमें डिजिटल की अनलॉक, ओला मैप्स, TPSM अलर्ट, OTA अपडेट और ओला इलेक्ट्रिक ऐप कनेक्टिविटी जैसे शानदार फ़ीचर भी दिए गए हैं.

कीमत और ऑफर देखें

ओला इलेक्ट्रिक की रोडस्टर बाइक की कीमत मार्केट में 1.04 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वहीं, अगर अगर आप इसे इतनी बजट के साथ नहीं खरीद सकते हैं तो बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में ऐसे 3,281 रुपए की मंथली ईएमआई के ऑफर किया जा रहा है। जहां से आप खरीद सकते हैं, हालांकि, इसके लिए आपको 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर 9.7% ब्याज दर से आपको बची हुई रकम को चुकाना होगा।

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1021