OLA से कई गुना बेहतर है ये E-Scooter, 80km की रेंज, महज ₹499 में करें बुकिंग…

सुमन सौरब
1 Min Read

Okaya E-Scooter Ferrato Defy 22 Bookings : देखा जाए तो इस समय भारतीय मार्केट में हर बजट के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट मौजूद हैं. ऐसे में ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से और मॉडल को चुनकर E-Scooter को खरीदते हैं. इधर, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में Okaya ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर फर्राटो डिफाई 22 को पेश किया है….

बता दे की Okaya फर्राटो डिफाई 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रेटिंग वाली 2.2kWh LFP बैटरी लगी है, जो सिंगल चार्ज में 80Km तक की रेंज ऑफर करती है. इसकी टॉप-स्पीड 70Kmpl है. इसमें 12 इंच के अलॉय पहिया मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹99,999 से शुरू होती है और महज ₹499 में बुक किया जा सकता है….

Okaya के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट और प्रीमियम फील देता है और इसलिए यह OLA इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देता है, इसमें वेदरप्रूफ चार्जर भी मिलता है, मतलब बारिश में भी चार्ज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. देखा जाय तो यह भरोदेमंद ई-स्कूटर है जिसे आप डेली यूज़ के लिए खरीद सकते हैं….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।