Friday, July 26, 2024
Auto

अब CNG कार से मिलेगा तगड़ा माइलेज! बस इन बातों का रखना है ध्यान….

CNG Car Mileage : आज के समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। ऐसे में सभी लोग इस समय इलेक्ट्रिक और सीएनजी कार की और रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक और सीएनजी सेगमेंट तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

यदि आप भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए सीएनजी कार सही विकल्प साबित होगी। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे टिप्स भी बताने वाले हैं जिनका यदि आप ध्यान रखते हैं तो आपकी सीएनजी कार तगड़ा माइलेज देगी।

एयर फिल्टर की साफ सफाई आवश्यक

यदि आपके पास सीएनजी कार है तो आपको यह अच्छे से पता होगा कि एयर फिल्टर कितना जरूरी होता है। यदि एयर फिल्टर की नियमित तौर पर सफाई नहीं की जाती है तो इसका सीधा असर परफॉर्मेंस पर पड़ता है। इसलिए एयर फिल्टर की निरंतर जांच करते रहना चाहिए तथा जरूरत अनुसार उसे बदलना भी चाहिए। जिससे सीएनजी कार का माइलेज अच्छा रहता है।

टायर प्रेशर की जांच

यदि कार के सभी टायर प्रेशर मेंटेन नहीं रहते हैं तो कार अच्छा माइलेज नहीं देती है। इसलिए हमेशा आपको यह बात ध्यान रखना चाहिए की गाड़ी के सभी टायर प्रेशर मेंटेन हो। जिससे कि आपकी सीएनजी कार अच्छा माइलेज देगी।

स्पार्क प्लग का करें उपयोग

सीएनजी कार से अच्छा माइलेज लेने के लिए बेहतर क्वालिटी के स्पार्क प्लग का उपयोग करना चाहिए। गौरतलब है कि पेट्रोल कारों की अपेक्षा सीएनजी इंजन में अधिक तापमान होता है। कई बार पैसे बचाने के लालच में लोग घटिया क्वालिटी के स्पार्क प्लग इस्तमाल करते हैं। जो की माइलेज पर गलत प्रभाव डालता है।

लीकेज की करे जांच

यदि आप भी सीएनजी कार से अच्छा माइलेज प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नियमित तौर पर लीकेज की जांच करते रहना चाहिए। कई बार पाइप में लीकेज होने के कारण आपकी कार माइलेज कम देती है। इसलिए नियमित तौर पर लीकेज की जांच करते रहने से आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।