गजब का तकनीक! अब सड़क से लेकर समुद्र तक दौड़ेगी ये कार, दाम और विशेषता जान खुश हो जाएंगे आप..

डेस्क : जमाना कहां से कहां पहुंच गया इसका अंदाज लगाना मुश्किल है। सड़क पर चलने वाली कार अब पानी पर भी दौड़ने लगी है। जी हां हम बात कर रहे हैं ‘सी लायन’ की। यह दुनिया की तेज चलमे वाली अम्फीबियस कार है। इस अत्याधुनिक कार को तैयार कर ने में 6 साल लग गए है। वहीं 13B रोटरी इंजन वाला ये कार पानी पर 97 किमी / घंटा और जमीन पर 290 किमी / घंटा की तेज गति से दौड़ सकती है।

मीडिया की माने तो बॉडी सीएनसी माइल्ड पीसेस और टीआईजी वेल्डेड 5052 अल्यूमिनियम से बनी ये कार अन्य कारों से अलग है। इसकी लुक की बात करें तो बेहद शानदार है। इसकी कीमत की बात करें तो 25,9500 डॉलर यानी करीब 2 करोड़ रुपये है। यह पानी और जमीन दोनो पर दौर सकती है। इस कार की बॉडी को बनाने में सीएनसी मिल्ड टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें एक मोनोकॉक लगा हुआ है। कार रियर और फ्रंट फेंडर के साथ रिट्रैक्टेबल साइड पॉड्स भी हैं। इस कार का मुकाबला करीब 25 अन्य वाहनों से है।

ऐसे खरीद सकते हैं कार : इस कार को ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसे 2006 में बनाना शुरू किया गया था। उस समय पानी में इस कार की स्पीड प्रति घंटे 45 थी जबकि जमीन प्रति घंटे 125 मिल थी। वहीं अब इसकी स्पीड उस समय की तुलना में काफी बढ़ी है।