Honda EM1: अब बैट्ररी चार्जिंग की नो टेंशन! इस टेक्नोलॉजी से चलेगा ये Electric Scooter, जानें- कैसे?

Honda सिर्फ देश की ही नहीं पूरी दुनिया की लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और हाल ही में इसने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बाजार में उतार कर हंगामा मचा कर रख दिया है. कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में उतारा है जिसका नाम EM1 है. अभी फिलहाल इस स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में भी उसे जल्दी ही लांच किया जा सकता है. Honda कंपनी द्वारा हाल ही में लांच किए गए इस स्कूटर के बारे में कुछ खुलासे और दावे किए गए हैं.

सितंबर में कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट के बारे में यह बताया था कि कंपनी यूरोपियन बाजार में साल 2025 तक 10 से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मॉडल को लॉन्च करेगी. हाल ही में कंपनी ने EM1 e लॉन्च किया है और इसमें कई सारे फीचर्स कंपनी द्वारा अपने कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराये गए हैं. कंपनी ने इसकी रेंज को लेकर इस बात का दावा किया है कि एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 48 किलोमीटर की रेंज देगा.

इसका डिजाइन

होंडा द्वारा लांच किया गया यह स्कूटर ना तो पूरी तरह से स्कूटर है और ना ही वह मोपेड कैटेगरी में है. इस स्कूटर के फ्रंट को कर्वी स्टाइल दिया गया है और रियर सेक्शन को एंगुलर आकार दिया गया है. इसका डिजाइन भी काफी स्लीक है. इस स्कूटर में एलईडी लाइट, अंडरसीट स्टोरेज, बोतल होल्डर के साथ-साथ यूएसबी चार्जर और एप्रेन हुक दिया गया है. इसमें मोटरसाइकिल की टेक्नोलॉजी का टेलीस्कोप फॉर फ्रंट सस्पेंशन दिया है और रियर में ट्रेडिशनल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया है. इस स्कूटर में 35 लीटर का टॉप बॉक्स ऑप्शन भी आप ले सकते हैं.

मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक हब माउंटेड मोटर दी गई है जो कि 0.58 किलो वाट की है. यह मोटर 1.7 किलो वाट का आउटपुट देती है. इस स्कूटर में प्रयोग की गई बैटरी स्वेपेबल लीथियम आयन आयन बैटरी है जिसका वजन लगभग 10 किलोग्राम है. बैटरी के साथ-साथ एक चार्जर भी कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दिया जा रहा है जिसका वजन 5.3 किलोग्राम है.

इस स्कूटर की लम्बाई 1860 एमएम और व्हील बेस 1300 एमएम का है. इस स्कूटर में ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 135 एमएम का है. अगर वजन की बात करें तो बैटरी के साथ इसका वजन 95 किलोग्राम है. लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है.