बिहार में खुलेगा नौकरी का पिटारा- शिक्षा क्षेत्र में 1.70 लाख रोजगार…

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार अगले हफ्ते से नौकरियों के पिटारा खोलने वाली है, जी हां इसका ऐलान भी बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने अब कर दिया है, बिहार में वैसे तो काफी दिनों से चर्चा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की थी जिन्हें रिंकिया के पापा खुद कार चला कर ले आये थे। 1 हफ्ते में आनी है वैकेंसी: बिहार में 1 हफ्ते के अंदर कुल 1.70 लाख शिक्षकों की वैकेंसी आने वाली है… बिहारी के नौजवानों के लिए बड़ी खुशखबरी भी है..ऐसे में बिहार की नीतीश सरकार को बिहार लोक सेवा आयोग को बाकायदा इसकी जिम्मेदारी भी दे दी गयी है…

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद मीडिया को जानकारी देते हुए ने यह बताया कि बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में कुल 79943 पद, माध्यमिक विद्यालयों में कुल 32916 पद, वही हायर सेकेंडरी के लिए कुल 57602 पद रिक्त पड़े हुए है, यानी कुल 1 लाख 70 हजार 461 पद खाली है जिन्हें भरने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की बड़ी जिम्मेदारी दी दी गई है, इस शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन बेहद जल्द जारी कर दिया जाएगा, अभ्यर्थियों को इस फॉर्म भरने के लिए 1 महीने का समय दिया जाएगा वही 2023 अगस्त माह के अंत तक 3 अलग अलग तारीखों में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी वही नवम्बर माह तक इसके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे

बिहार सरकार इस रोजगार के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती है यह कहना गलत नही होगा, किस तरह से नीतीश कुमार भारत भ्रमण कर सभी क्षेत्रीय दलों को साधते दिखयी दे रहे है यह किसी से छिपा नही है।