Friday, July 26, 2024
Auto

Nexon Vs Creta : किस में है ज्यादा दम? माइलेज में कौन है सबसे आगे? देख लें ये कंपेरिजन..

Nexon vs Creta : इस समय ऑटोमोबाइल मार्केट में SUV का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है और यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसके अलावा अधिकतर लोग शहरों में कॉम्पैक्ट SUV खरीदना पसंद करते हैं।

ताकि भारी-भरकम ट्रैफिक से बच सकें। कॉम्पैक्ट SUV आपको एक शानदार राइड ही प्रदान नहीं करती बल्कि ट्रैफिक में सेफ भी है। इसके अलावा ज्यादा जगह मिलने के कारण फैमिली वाले लोग इसे अधिक खरीदना पसंद करते है। इसलिए सभी कंपनियां अब कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर रही है।

ऑटोमोबाइल मार्केट में लोगों द्वारा कॉम्पैक्ट एसयूवी को अधिक पसंद किया जाता है क्योंकि अच्छा परफॉर्मेंस देती है और इसके साथ ही इनकी बिक्री भी अधिक होती है। इसीलिए आज हम आपको मार्केट में लॉन्च हो चुकी दो कॉन्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon और Hyundai Creta के बारे में बताने जा रहे है कि आपके लिए कौनसी किफायती रहेगी?

अगर सबसे ज्यादा बिक्री कि बात करें तो इसमें Hyundai Creta ने कुछ यूनिट्स ज्यादा बेचकर पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि Tata Nexon इस मामले में दूसरे नंबर पर है। लेकिन कुछ समय पहले तक Nexon ने सबसे सेफ गाड़ी का ख़िताब अपने नाम कर रखा था और इसी कारण ये सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में शामिल रही।

वहीं Hyundai Creta डीजल और पेट्रोल के कुल 25 वेरिएन्ट्स में आपको मिलती है। लेकिन Tata Nexon इस मामले में पहले नंबर पर आती है और ये आपको डीजल और पेट्रोल में 65 वेरिएन्ट्स देती है।

किसकी कीमत है कम

अगर हम कीमत की बात करें तो Tata Nexon का बेस मॉडल जो पेट्रोल इंजन में मिलता है की एक्स शोरूम प्राइस 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि पेट्रोल में Hyundai Creta टॉप मॉडल कार की कीमत 10.87 लाख (एक्स शोरूम) है।

वहीं इसके बेस मॉडल डीजल इंजन वाले मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होती है। दूसरी तरफ Creta का बेस डीजल वेरिएन्ट्स 11.96 लाख रुपये का है। Nexon का टॉप एंड वेरिएन्ट 14.50 लाख रुपये का है तो Creta का 19.20 लाख रुपये का है।

माइलेज में भी मिलती है कड़ी टक्कर

अगर इनके माइलेज की बात करें तो डीजल वेरिएन्ट में Tata Nexon और Hyundai Creta दोनों ही करीब 22 किलोमीटर का माइलेज देती है। लेकिन पेट्रोल वेरिएन्ट में Tata Nexon 18 किलोमीटर का माइलेज देती है तो Creta केवल 16 किलोमीटर का माइलेज देती है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।