KTM Adventure 390: बाजार में आ गई केटीएम की नई दमदार Bike, युवाओं में खरीदने की मच गई होड़….

KTM Adventure 390

2023 KTM Adventure 390 : केटीएम ने अपनी नई बाइक केटीएम एडवेंचर 390 लॉन्च कर दी है तथा इसका मुकाबला बाजार में पहले से ही मौजूद टीवीएस अपाचे 310 से हो रही है।

KTM Adventure 390 : केटीएम कंपनी द्वारा नई बाइक केटीएम एडवेंचर 390 लांच कर दी गई है तथा इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.90 लाख तय की गई है। केटीएम का भारत में बहुत क्रेज है तथा इसी को देखते हुए अब केटीएम एडवेंचर 390 की बुकिंग शुरू हो चुकी है तथा जल्द ही इसकी डिलीवरी प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी जिसके तहत सभी केटीएम लवर नई केटीएम एडवेंचर 390 का लुत्फ उठा पाएंगे।‌

केटीएम एडवेंचर 390 के कलर की बात की जाए तो इसे साल 2023 में ऑरेंज कलर का नया वैरीअंट से तैयार किया गया है। नए केटीएम बाइक को 19 Inch Front तथा 17inch Rear spoke wheel का अपडेट दिया गया है। ‌ इसके साथ ही नए केटीएम में Fully Adjustable Suspension Setup भी दिया गया है। ‌

KTM Adventure 390 इंजन

नई केटीएम एडवेंचर में इंजन की बात की जाए तो इसमें 373.2cc Singal Cylinder, Liquid Coiled,Fuel Injected इंजन का सेटअप तैयार किया गया है तथा इंजन 43 बीएचपी की पावर और 37 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। ‌ इसके अलावा इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स से भी जोड़ा गया है। ‌ केटीएम कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंनेे केटीएम प्रो-एक्सपी में ग्राहकों की 60% हिस्सेदारी दर्ज की है। इसके साथ ही हम अपने ग्राहकों को केटीएम में फुल्ली एडजेस्टेबल तथा नए फीचर से लैस सुविधा प्रदान करना चाहते हैं। ‌