Yamaha और KTM का घमंड उतारने आई ब्रांड न्यू Pulsar NS400Z, मिल रही बहुत कम कीमत पर

Pulsar NS400Z : जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj ने देश में अपनी नई टू व्हीलर स्पोर्ट्स बाइक Pulsar NS400Z को उतारा है। इस वक्त यह ग्राहकों के दिल को खूब लुभा रही है। इस बाइक की बिक्री में काफी तेजी आ गई है। इस मोटरसाइकिल का लुक स्पोर्ट लुक जैसा है और ग़जब का डिज़ाइन इसको और आकर्षित बनाता है।

बजाज का दावा है कि न्यू Pulsar NS400Z की टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 12-लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है। बाइक के माइलेज की बात करें तो यह आपको 27 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे रही है। Pulsar NS400Z के सभी नए फीचर बहुत आधुनिक हैं। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट की तरफ LED लाइट्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा मिलती है। वहीँ बाइक में आपको चार राइडिंग मोड दिए जाते हैं। जैसे ही बाइक का मोड बदलते है तो बाइक अपने थ्रॉटल और ABS ब्रेकिंग लेवल को भी चेंज कर लेती है।

इस नई Pulsar NS400Z में आपको 373cc का सिंगल-सिलेंडर मिलता है जो 8800rpm पर 40PS की मैक्स पॉवर और 6500rpm पर 35NM का पीक टॉर्क जनरेट करके देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। अब बात करते हैं कीमत की तो Pulsar NS400Z की शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपए है। ध्यान से देखा जाये तो यह बाइक, अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती स्पोर्ट लुक वाली बाइक मानी जा रही है। इस बाइक की पूरे देश में ऑन रोड कीमत ₹2,17,364 से ₹2,43,892 देखि जा सकती है।