Mercedes ने लॉन्च की एक लंबी कार, 4 सेकेंड में पकड़ती हैं 100 Kmph की रफ्तार, कीमत मात्र इतने रूपए

Mercedes -बेंज इंडिया देश की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी है. इस कंपनी में AMG A 45 S और Mercedes -बेंज A- क्लास लिमोसिन लांच कर दी है. AMG A 45 S की एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 92.50 लाख रुपए और Mercedes -बेंज A-class मॉडल की शुरुआती कीमत 45.80 लाख रुपए है. दोनों ही गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्दी ही इसकी डिलीवरी होने की भी संभावना है.

आपको बता दें Mercedes बेंज A -क्लास मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिसमें अलाय व्हील और रिवाइज्ड बम्पर के साथ ही कुछ नए फीचर इस कार में जोड़े गए हैं. इस कार का पेट्रोल इंजन 1.3 लीटर का है और यह 270Nm का टॉर्क और 163bhp की पावर जेनरेट करता है. इस कार का डीजल इंजन वेरिएन्ट भी जल्दी ही पेश किया जाएगा और इस साल के अंत तक इसकी कीमतों के बारे में भी खुलासा कर दिया जाएगा.

Mercedes A 45 S में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव ही किए गए हैं लेकिन इसके पावर ट्रेन को ज्यों का त्यों रखा गया है. इसमें 4 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है जो 2 लीटर का है. यह इंजन 500Nm का टॉर्क और 421bhp की पावर देता है. आपको बता दें यह मॉडल भारत में बिकने वाली सबसे पावरफुल लग्जरी हैचबैक मॉडल है.

Mercedes -benz इंडिया के प्रबंधक और सीईओ संतोष अय्यर ने इसकी लॉन्चिंग पर खा, A- क्लास लिमोसिन को लॉन्च करना एक अच्छा निर्णय रहा, उसके ग्राहकों की तरफ से हमें एक शानदार प्रतिक्रिया मिली है. वही AMG A 45 S 4MATIC+ भारत में सबसे आकर्षण परफॉर्मेंस वाली हैचबैक बनी हुई है. इसे लांच करना ग्राहकों के लिए वन मैन वन इंजन ड्राइविंग परफॉर्मेंस का अनुभव देने को हमारी प्रतिबद्धता दोहराता है.