नए अवतार में आते ही बिक्री ने मचाई धूम! कीमत 4.15 लाख और देती है 35Km का माइलेज़..

डेस्क : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में घरेलू मार्केट में अपनी हैचबैक कार सेलेरियो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। नए अवतार में आते ही इस छोटी कार ने लोगों को अपना दिवाना बना दिया है।

इस नई Maruti Celerio की बिक्री में पूरे 36% का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और CNG वेरिएंट दोनों विकल्पों के साथ पेश किया है, कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। अगर बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें बीते मार्च महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 6,442 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के मार्च महीने के महज 4,720 यूनिट्स के मुकाबले 36.48% ज्यादा है।

अगर इस कार के खूबसूरत फीचर्स की बात करे तो इसमें फीफ्थ-जेनरेशन हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट आदि सहित कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आकार में बड़ी होने के चलते कार के भीतर केबिन में बेहतर स्पेस भी मिलता है। कंपनी इस कार में 1.2-L की क्षमता का K12N पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है जो कि ड्यूलजेट, डुअल VVT तकनीक से लैस है।

ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 65hp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें की नए K-Series पेट्रोल इंजन और बेहतर तकनीक से तैयार ये कार तकरीबन 26.68 किमी तक का माइलेज देती है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 35.60 किमी तक का माइलेज देती है। इस कार में 313 लीटर की क्षमता का लगेज स्पेस मिलता है, जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले पूरे 40% ज्यादा है। इसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।