IPL 2022: हार्दिक पांड्या का शानदार थ्रो,तोड़ दिया मिडल स्टंप

डेस्क : IPL के पंद्रावें संस्करण के रोमांचक मुकाबले जारी है। इस कैश रिच लीग मे अब तक कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके है। कल हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया।14 अप्रैल को आईपीएल का 24वां मैच गुजरात टाइटंस व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। RR ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बैटिंग का आमंत्रण दिया।

गुजरात की टीम की शुरुवात अच्छी नही रही,टीम ने 53 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गवां दिए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। हार्दिक ने 167.31 के स्ट्राइक रेट से 8 चौंके व 4 छक्कों की मदद से 52 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। पांड्या को अभिनव मनोहर 43(28) का साथ मिला,बाद में डेविड मिलर 31(14) ने भी अपनी भूमिका निभाई।

टीम ने 20 ओवरों की समाप्ति के बाद 192/4 का स्कोर बनाकर RR को 193 का लक्ष्य दिया।193 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम कुछ खास कमाल नही कर पाई। छोटे अंतराल पर विकेटों के गिरने के चलते RR टारगेट चेस करने में असफल रही। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जॉस बटलर ने 54 रनों की पारी खेली। राजस्थान को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा।टाइटंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कल के मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या छाए रहे। हर डिपार्टमेंट में हार्दिक का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बैटिंग,बॉलिंग व फील्डिंग सबमें हार्दिक अपना कमाल दिखाते नजर आए। पहले बल्ले से 87 रनों का योगदान दिया,गेंद से एक विकेट झटका,वही शानदार थ्रो व कैच भी लपकते नजर आएं। हार्दिक ने कप्तान संजू सैमसन को आउट करने के लिए शानदार थ्रो फेका,जिसे देखकर लगा कि मिडिल स्टंप टूट गया। संजू 11 रनों के साधारण व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गए। गुजरात ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में 4 में जीत हासिल कर टॉप पर बरकार है।गुजरात टाइटंस सीजन की शुरुवात से पहले सबसे कमज़ोर टीम मानी जा रही थी। टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिटिक्स को जवाब दिया है।