अपने CNG अवतार में आ रही Maruti Brezza – अब मिलेंगे दमदार माइलेज..

डेस्क : 2022 Maruti Suzuki Brezza की सेल जून 2022 में शुरू हुयी थी। उम्मीद यह की जा रही है कि कंपनी आने वाले महीनों में इस SUV का CNG वर्जन भी ला सकती है। लॉन्च से पहले ही इस अपकमिंग Maruti brezza CNG की डिटेल्स हाल में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लीक हो गई थीं। लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस कॉम्पैक्ट SUV के सभी वेरिएंट्स के साथ फैक्ट्री फिटेड CNG किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Maruti Suzuki Brezza CNG वर्जन को कुल 7 वेरिएंट में पेश किया जाना हैं। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। इनमें LXI 5MT, CNG VXI 5MT/6AT, CNG ZXI 5MT/6AT और CNG ZXI 5MT/6T सहित कुल 7 CNG वेरिएंट शामिल होंगे। हालांकि CNG किट की वजह से इसका बूट स्पेस पहले से कम हो सकता है।

Maruti Brezza CNG की पावरट्रेन : Maruti Brezza CNG को 1.5 लीटर K15C पेट्रोल मोटर और स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाना हैं। इसी सेटअप को CNG किट से जोड़ा जाएगा। हालांकि CNG वर्जन का पावर और टॉर्क आउटपुट रेगुलर पेट्रोल मोटर से थोड़ा सा कम होगा। फिलहाल इसका पेट्रोल इंजन 137Nm का टॉर्क और 102bhp की पावर भी जनरेट करता है।

Maruti Brezza CNG का Milaze : Milaze के मामले में Brezza CNG एक बेहतरीन कार हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 25km/kg -30km/kg तक माइलेज दे सकती है। इसका रेगुलर पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 19.80kmpl और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.15kmpl का Milaze देता है।