Mahindra की SUV का भौकाल! 17 महीने इंजतार के बाद बिकी 1 लाख से अधिक यूनिट्स…

Mahindra : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा करते हुए बताया कि उसकी थार एसयूवी ने एक लाख यूनिट की बिक्री कर लिया है. महिंद्रा की एक्सयूवी भारत में 2020 में आई थी तब से लेकर आज तक मार्केट में बनी हुई है. इस एसयूवी को ऑफ रोडिंग के शौकीन लोग या साथ-साथ सिटी ड्राइविंग के लिए भी लोग खूब पसंद करते हैं. इस एसयूवी का एक लाख बिक्री होने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर करते हैं उसकी कैप्शन में लिखा.

कमाल का है पवारट्रेन : महिंद्रा थार एसयूवी मौजूदा समय में डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन के साथ RWD और 4WD में कंपनी पेश करती है. पावरट्रेन के लिहाज से 2.2 लीटर डीजल ,2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन से लैस है. वहीं अगर ट्रांसमिशन पर नजर डाले तो यह अच्छा स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक यूनिट्स के साथ जोड़ा गया है.

इससे भी कीमत 10.55 रुपए से लेकर 16.78 क्लॉक रुपए के बीच शोरूम पर मौजूद है हालांकि कीमत ex-showroom की है. पेट्रोल यूनिट 150 बीएचपी का पवार और 320 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम होता है. वहीं इसका 2.2L डीजल इंजन 130 बीएचप का पवार और 130 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम होता है.इसके अलावा छोटा 1.5L डीजल इंजन 117 बीएचपी का पवार और 300 एनएम का टार्क जनरेट करने में सफल है.

डिमांड को लेकर 17 महीने लेट : हाई डिमांड की वजह से महिंद्रा थार 2WD की डीजल ड्रीम्स को लाने में कई 17 महीने का लंबा समय लग गया हालांकि पैट्रोल वैरीअंट बहुत जल्दी मार्केट में आ गया था और कुछ ही हफ्तों में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई थी.

XUV 700 ने का बिका 1 लाख यूनिट्स : हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक और लोकप्रिय एसयूवी XUV 700 ने 2 सालों के अंदर एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दे कि हाल ही के दिनों में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महाराष्ट्र के पुणे में चाकन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की है. Xuv700 13 लाइन एसयूवी गाड़ी है. SUV का यह मॉडल टाटा सफारी को टक्कर दे रही है यह ग्लोबल एनसीएपी में फाइव स्टार रेटिंग भी ले चुकी हैं.