आ रही Mahindra की नई XUV300- टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, Brezza और Nexon को देगी कड़ी टक्कर…..

Mahindra अपनी XUV300 को upgrade करके भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया यह जा रहा है कि इस नए मॉडल के डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक में कुछ नयापन देखने को मिल जाएगा। इस समय इंडियन कार मार्किट में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कई मॉडल भी मौजूद हैं। कार बाजारों में यह एक ऐसा सेगमेंट है में जिसे ऐसे ग्राहक पसंद करते हैं जिनका बजट एक Sedon कार या प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का करता है। इस वर्ष कई नई कारें भारत में दस्तक देने को तैयार हैं..

कुछ नए मॉडल तो कुछ फेसलिफ्ट शो-रूम में आपका इन्तजार भी करेंगे। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स और हमारे अपने Source के मुताबिक Mahindra अपनी XUV300 को अपग्रेड करके भारत में लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। बताया जा रहा है कि नए मॉडल के डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक में नयापन देखने को भी मिल जाएगा। इस नए मॉडल को लेकर कुछ ताजा अपडेट्स हमारे पास हैं जिनके बारे में हम यहां जानकारी भी दे रहे हैं…

अब नए अंदाज में आएगी Mahindra XUV300 Facelift: Source के मुताबिक Mahindra अपनी XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल लेकर आएगी जोकि कई खूबियों से लैस भी होगा। इसमें नया डिजाइन मिलेगा और यह मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग भी हो सकत है। बताया यह जा रहा है कि कंपनी ने इस बारे इसके डिजाइन के साथ हेडलाइट और टेल लाइट पर काफी काम भी किया है।

स्पाई शॉट्स से एक नई डिज़ाइन भाषा का पता भी चलता है, जो कि मौजूदा XUV300 डिज़ाइन से हटकर है। फेसलिफ्टेड XUV 300 Mahindra की नई डिजाइन भाषा से अत्यधिक प्रेरित होगी, जिसे पिछले वर्ष उनके BEV की रेंज में प्रदर्शित किया गया था। स्पाई शॉट्स से एक नई Degine भाषा का पता चलता है, जो कि मौजूदा XUV300 डिज़ाइन से हटकर है। फेसलिफ्टेड XUV 300 महिंद्रा की नई डिजाइन भाषा से अत्यधिक प्रेरित भी होगी, जिसे पिछले साल उनके BEV की रेंज में प्रदर्शित किया गया था।

अगर इंजन की बात करें तो नई Mahindra XUV300 में वही इंजन मिलेगा जोकि मौजूदा XUV300 में लगा हुआ है। नए मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो कि 109/115bhp और 200/300 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क देता है जबकि बाद वाला 115 Bhpऔर 300 NM का टार्क निकालता है। टर्बो पेट्रोल विकल्प भी होगा – जो 130 hbp और 230 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क देने में सक्षम है।