बाइक की कीमत में घर ले आएं Maruti ये कार, फीचर्स और माइलेज दोनों है जबरदस्त….

इंडियन मार्केट में दोपहिया वाहनों का दौर बेहतर चल रहा है. जिससे मोटरबाइक्स और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी भी हो रही है. 100CC बाइक की कीमत अब 1 लाख रुपये के करीब आ गयी है. वही 150CC की बाइक की कीमत 1.5 लाख तक पहुँच चुकी है लेकिन इस गर्मियों के सीजन में बाइक चलाने के लिए जिगरा होना चाहिए रोजाना तेज धूप के साथ तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रह रहा है.

इसलिए सेकेंड हैंड कारों का बाजार अभी बना हुआ है. भारतीय कार बाजारों में पहले Maruti की चमक दिखती थी..आज Maruti ने सेकेंड हैंड कार बाजारों में अपनी धाक बनाई हुई है. ये Maruti Car जो कगभग 7 से 8 साल तक चली हुई हो बड़े आराम से 2 लाख रुपये तक में मिल जाएगी..Maruti कारो की Low maintainse और कम खर्च की वजह से इनकी डिमांड बनी हुई है.

रेनॉल्ट क्विड: Maruti के बाद इस कार की अच्छी खासी डिमांड है। इस कार में आपको Dual Airbag और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस कार का पुराना मॉडल आपको 1.5 लाख से 1.8 लाख रुपये में मिल भी सकता है।

HUNDAI Eon: इस कम्पनी का प्रोडक्शन कंपनी ने अब बंद कर दिया है। लेकिन फिर भी सेकेंड हैंड बाजार में अब भी बिक रही है। यह एक कॉम्पैक्ट कार है। जिसमें 4 लोगों के बैठने की जगह भी है। इस कार में आपको Airbag जैसा फीचर मिल जाएगा। यूज्ड कंडीशन में आपको यह कार 1 से 1.5 लाख रुपये में मिल जाएगी।

Maruti wagonor: Maruti की यह सीरीज मध्यवर्गीय परिवारों में अक्सर देखी जाती है. इसकी बढ़िया Milaze की वजह से मार्किट में डिमांड बनी हुई थी जिसे 2 से 3 लाख में आप अच्छी कंडीशन वाली गाड़ी खरीद सकते है.