Mahindra Bolero Down Payment Plan : देखा जाए तो इस समय भारतीय मार्केट में कई ब्रांड की कार की लिस्ट मौजूद है. लेकिन, Mahindra की कारों को खूब पसंंद किया जाता है. इन्हीं में से एक Bolero भी है. यह एक 7-सीटर Compact SUV है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में Mahindra Bolero को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है…..
बता दें कि Mahindra Bolero को खरीदने के लिए आपको एक बार में पूरा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है. आप Mahindra की इस 7-सीटर Compact SUV को EMI पर भी खरीद सकते हैं. बस ध्यान रहे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. क्योंकि बैंक क्रेडिट स्कोर देखकर ही गाड़ी का लोन अप्रूवल देती हैं….
Mahindra Bolero तीन वेरिएंट्स में भारतीय मार्केट में मौजूद है. अगर आप B4 डीजल वेरिएंट को खरीदते हैं तो इस कार की ऑन-रोड कीमत (दिल्ली) 11.26 लाख के करीब होगी. खरीदने के लिए आपको बैंक से 10.13 लाख का लोन मिलेगा. बैंक इस लोन पर ब्याज लगाएगी. यह लोन आप कितने साल के लिए लेते हैं, इस हिसाब से आपको बैंक में EMI के रूप में चुकाने होंगे….
मान लीजिए अगर आप Mahindra Bolero को खरीदने के लिए 1.13 लाख की डाउन पेमेंट करते है तो बैंक 9% की ब्याज लगाता है और आप ये लोन 4 साल के लिए लेते हैं तो आपको मंथली ₹25,206 की EMI जमा करने होंगे. जबकि, अगर आप 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको मंथली करीब ₹21,000 की EMI भरने होंगे. अगर 6 साल के लिए लेते है तो आपको ₹18,258 की EMI जमा करनी होगी. अगर आप 7 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको मंथली ₹16,300 की EMI जमा करनी होगी…..